New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/11/india-independence-day-celebtation-32.jpg)
72वां स्वतंत्रता दिवस
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
72वां स्वतंत्रता दिवस
इस साल हम अपना 72वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लाल किले से दिए जाए वाले भाषण के लिए लोगों से सुझाव भी मांगे हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए लोगों से सुझाव मांगा कि वह दिल्ली में लाल किले से किस विषय पर भाषण दें। खास बात यह है इस बार सरकार 15 अगस्त के मौके पर 'राष्ट्र गान जागरूकता अभियान' शुरू करने जा रही है। इस अभिमान का प्रमुख उद्देश्य है, लोगों में अपने देश के राष्ट्र गान को लेकर जागरूकता बढ़ाना और किस तरह से सही शब्द बोल कर अपना राष्ट्र गान गाना है।
खैर यह तो बात रही कि इस बार 15 अगस्त पर क्या खास है। पीएम मोदी तो देश को क्या संदेश देना है इसकी तैयारी कर रहे हैं। पर आप अपने दोस्तों को क्या संदेश देंगे इसकी तैयारी आपने की है। आपसे दूर आपके दोस्त रिश्तेदार जिनसे आप सीधे नहीं मिल पाएंगे उन्हें क्या संदेश देंग और कैसे शुभकामनाएं देंगे इसकी तैयारी कर लीजिए। आपको स्वतंत्रता दिवस से संबंधित बधाई संदेश भी मिल रहे होंगे। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे संदेश जिनसें आप अपने गरीबियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
- दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है;
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक शरीर में जान है।
आज़ादी दिवस की शुभ कामनायें!
- आओ दोस्तों तुम्हें सुनाऊँ कहानी हिंदुस्तान की;
सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह जैसे वीरों के अभिमान की;
जाति अलग, धरम अलग पर सबका बस एक ही नारा है,
भारत माता की रक्षा करना लक्ष्य यही हमारा है।
15 अगस्त की सभी देशवासियों को बधाई!
- ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियो वतन के नाम पर।
- आओ झुक कर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खुन,
जो देश के काम आता है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
-आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बंद भी गरम लहू की...
तब तक भारत का आंचल निलाम नहीं होने देंगे।
-ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं,
नोटों में लिपटकर,सोने में भी सिमट कर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं।
-उनके होसले का भुगतान क्या करेगा कोई...
उनकी शहादत का कर्ज देश पर उधार है....
आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि...
सीमा पर सैनिक शहादत को तैयार है।
-कर जज्बे को बुलंद जवान
तेरे पीछे खड़ी आवाम
हर पत्ते को मार गिरायेंगे
जो हमसे देश बटवायेंगे।
-कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं।
-वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवारें नफरत की,
ये मेरी खुश नसीबी है जो मिली जिन्दगी इस चमन में…
और भुला न सके कोई भी इसकी खूशबु सातों जनम में…
-इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू लेकर की है जिसकी हिफ़ाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना|
-भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान,
आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ
की बनायेंगे देश भारत को और भी महान..
-जिसका ताज हिमालय है,
जहाँ बहती गंगा है,
जहाँ अनेकता में एकता है..
'सत्यमेव जयते जहाँ का नारा है, जहां का मजहब भाईचारा है
और कोई नहीं दोस्तों वो भारत देश
हमारा है…
-वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा हो जो कुर्बान हो जाये अपने वतन के लिए,
रखते हैं हम वो होंसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए
रखते हैं हम वो होंसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए|
-धर्म न हिन्दू का है ना मुसलमान का,
धर्म तो बस इंसानियत का है,
ये भूख से बिलकते बच्चो से पूछों।
सच क्या है झूठ क्या है,
किसी मंदिर या मस्जिद से नहीं,
बेगुनाह बच्चों की मौत पर किसी माँ से पूछो,
देश का सपूत बनना है तो कर्तव्य को जानो,
अधिकार की बात न करों देश के लिए जीवन न्योछावर करो।
और पढ़ें- हरियाली तीज 2018: महिलाओं के लिए इस त्योहार का है विशेष महत्व, जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें
Source : News Nation Bureau