पिछले 24 घंटे से देश के कई हिस्सों में गर्मी से फौरी तौर पर राहत मिली है लेकिन जेठ की दोपहरी लोगों पर भारी पड़ रही है. सुबह से ही सूरज आंखें तरेर रहा है. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी (NCR) में गुरुवार सुबह मौसम (Summer) गर्म रहा और न्यूनतम तापमान (Temprature) 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना जताई है, लेकिन दिल्ली के दूर दराज के कुछ इलाकों में लू चल सकती है.
भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर भारत
गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री, इंदौर का 26.4 डिग्री, ग्वालियर का 25.6 डिग्री और जबलपुर का 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री, इंदौर का 41.5 डिग्री, ग्वालियर का 38.3 डिग्री और जबलपुर का 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
15 राज्यों की करीब 72 करोड़ की आबादी गर्मी से परेशान
देश के 15 राज्यों की करीब 72 करोड़ की आबादी गर्मी से परेशान है. इन राज्यों में पारा 40 से 50 डिग्री के बीच है. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 49 सालों में देश ने 1669 हीट वेव के थपेड़े झेले हैं. इसकी वजह से 16,591 लोगों की मौत हुई है. लोकसभा में पेश रिपोर्ट के मुताबिक, 2010 से अबतक गर्मी की वजह से सबसे ज्यादा मौतें 2015 में हुई.
- 2010 में 269 लोगों की मौतें हुई.
- 2011 में 12 लोगों की मौत हुई.
- 2012 में 729 लोगों की जान गई.
- 2013 में 1433 लोगों की जान गई.
- 2014 में 548 लोगों की जान गई.
यह भी पढ़ेंः आसमान से बरसती आग के बीच गर्मी की तपन से ऐसे रखें खुद को सुरक्षित
- 2015 में 2081 लोगों की जान गई.
- 2015 से 2018 तक गर्मी से मरने वालों की संख्या में कमी आती चली गई.
- 2016 में 37 हीट वेव और 700 मौतें
- 2017 में 524 हीट वेव और 375 मौतें
- 2018 में 484 हीट वेव और 27 मौतें.
- इस साल यानी 2019 में अब तक करीब 12 से ज्यादा मौत की खबरें आ रही है.
गर्मी की वजह से उत्तर प्रदेश में मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गर्मी की वजह से कुल 7 लोगो के मौत हुई है. वहीं गर्मी की वजह से मध्य प्रदेश में बीते दिनों जबलपुर के तिलहरी इलाके में 6 माह के एक बच्चे की मौत हो गयी. बुधवार (5 जून) को लू लगने से दो दिन से बीमार चल रहे जीआरपी के प्रधान आरक्षक विनोद सिंह (55) की मौत और मंगलवार (4 जून)- श्योपुर जिले में लू से एक युवक की खेत पर मौत हो गई थी.
मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी से 15 बंदरों की मौत
8 जून 2019 (शनिवार)- मध्य प्रदेश के देवास जिले में भीषण गर्मी के कारण 15 बंदरों की मौत का मामला प्रकाश में आया है. घटना बागली के जोशी बाबा वन्य रेंज की है.
गर्मी की वजह से छत्तीसगढ़ में मौत
सीआईएसएफ के उतई कैंप में ट्रेनिंग के लिए आए राजस्थान के जयपुर निवासी मोहन जाट की हीट स्ट्रोक (लू) से मौत हो गई.
10 जून 2019 को केरल एक्सप्रेस में सवार चार यात्रियों की मौत
- रेल यात्रा के दौरान ‘असहनीय गर्मी’ की वजह से चार लोगों की मौत हो गई.
- मरने वाले चारों यात्री उत्तर प्रदेश के आगरा से तमिलनाडु के कोयंबटूर की यात्रा कर रहे थे.
- इस दौरान भारतीय रेल ने इस घटना को निराशाजनक बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए.
Source : SHANKRESH K