VIDEO: पीएम मोदी ने पाक और चीन को चेताया, कहा- अपनी सुरक्षा करने में भारत सक्षम

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया भारत के साथ है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
VIDEO: पीएम मोदी ने पाक और चीन को चेताया, कहा- अपनी सुरक्षा करने में भारत सक्षम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से दिये अपने भाषण में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान और चीन दोनों को चेताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया भारत के साथ है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन देशों का नाम लिये बगैर ही अपनी बातें रखीं।

Advertisment

प्रधानमंत्री ने चीन या डाकोला (डोकलाम) का नाम लिये बगैर कहा कि सीमा पर भारतीय सेना के जवान सुरक्षा में लगे हैं। साथ ही उन्होंने कहा देश की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दुनिया के कई देश भारत के साथ हैं और इसमें मदद कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने इन देशों का आभार भी जताया। हालांकि पीएम मोदी ने सहायता करने वाले देशों का नाम नहीं लिया।

प्रधानमंत्री ने कहा, उन्होंने कहा, 'विश्व में भारत का कद बढ़ रहा है। विश्व आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ है। मैं इस लड़ाई में सक्रिय रूप से मदद करने के लिए सभी देशों का आभार व्यक्त करता हूं।'

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में सर्जिकल स्ट्राइक का ज़िक्र भी किया और कहा कि भारतीय सेना की इस कार्रवाई से दुनिया ने उसका लोहा माना। प्रधानमंत्री मोदी ने एक तरह से पाकिस्तान को संदेश दिया। साथ ही उन्होंने चीन की तरफ से हो रही घुसपैठ पर भी चेतावनी दी।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'ये समझ लेना चाहिये कि हमारे देश की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। आंतरिक सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है। समुद्र हो या सीमा, साइबर या अंतरिक्ष भारत हर तरह की चुनौतियों का सामना कर सकता है।'

उन्होंने कहा, 'हमारी सेना, हमारे जवान न सिर्फ वो जो सेना, नौसेना और वायुसेना में हैं बल्कि हर वो व्यक्ति जो वर्दी में है उसने विषम परिस्थितियों में अपनी क्षमता दिखाई है। हामारे जवान बलिदान देने से पीछ नहीं हटे हैं।'

और पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया देश को संबोधित, जानिए 10 खास बातें

भारत में आतंकवादी गतिविधियों खासकर जम्मू-कश्मीर में आशांति और आतंकी घटनाओं के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। उसकी शह से ही भारत में आतंकवादी गतिविधिया बढ़ी हैं।

इधर चीन ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सरगना हाफिज़ सईद को संयुक्त राष्ट्र की तरफ से अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने की कोशिशों में लगातार रोड़ा अटका रहा है।

हाल ही में हिजबुल मुजाहिद्दीन का सरगना सैयद सलाहुद्दीन को अमेरिका ने अतंरराष्ट्रीय आतंकियों की सूची में डाला है।

और पढ़ें: लाल किले से तीन तलाक पर बोले पीएम, न्याय दिलाने की करुंगा कोशिश

गाली और गोली से नहीं, गले लगाने से कश्मीर समस्या हल होगी

Source : News Nation Bureau

Independence day 2017 pakistan china PM modi
      
Advertisment