देश में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 71,365 नए मामले, 1217 की मौत    

भारत में मंगलवार के मुकाबले ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 4,2410976 तक पहुंच चुकी है   

भारत में मंगलवार के मुकाबले ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 4,2410976 तक पहुंच चुकी है   

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
coronavirus

देश में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 71,365 नए मामले सामने आए( Photo Credit : file photo)

भारत में मंगलवार के मुकाबले बुधवार को कोरोना संक्रमण के नए मामलों में इजाफा हुआ है. देश में बीते 24 घंटे के अंदर 71,365 नए कोरोना के मामले सामने आए. वहीं 1,72,211 लोग ठीक हुए. 1,217 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद कुल मामलों की संख्या 4,2410976 तक पहुंच चुकी है. वहीं कुल मौतों की संख्या पांच लाख 05 हजार 279 हो गई है. वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो अब ये आंकड़ा 892828 हो गया है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 454 प्रतिशत है. बता दें कि मंगलवार को देश में कोविड-19 संक्रमण के एक लाख से भी कम नए मामले सामने आए थे. कल 67,597 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं मंगलवार को 1,188 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इसके बाद मरने वालों का आंकड़ा पांच लाख 02 हजार 874 हो गया था.

Advertisment

हालांकि, मंगलवार की तुलना में आज दौनिक पॉजिटिविटी रेट कम है. मंगलवार को दैनिक पॉजिटिविटी रेट कम है. मंगलवार को दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5.02 प्रतिशत थी. ये आज 4.54 प्रतिशत पहुंच चुकी है. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से कोरोना-19 के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही थी. मगर बुधवार को नए मामलों में लगभग चार हजार की बढ़ोतरी हुई है. 

मालूम हो सोमवार के मुकाबले मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की गई थी. सोमवार को 83,876 नए मामले सामने आए थे. वहीं 895 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 5 लाख तीन हजार 874 पहुंच गई थी.

 

HIGHLIGHTS

  • कुल मामलों की संख्या 4,2410976 तक पहुंच चुकी है
  • कुल मौतों की संख्या पांच लाख 05 हजार 279 हो गई है
  • सक्रिय मामलों की बात करें तो अब ये आंकड़ा 892828 हो गया है
covid-19 corona-update coronavirus coronavirus case updatee
      
Advertisment