भारत और पाकिस्तान के बीच बंटवारे के समय से ही एक ऐसी लकीर खिंची हुई है जिसे मिटाना अब नामुमकिन सा है लेकिन फिर भी दोनों देशों के कुछ ऐसे लोग हैं जो इस लकीर को धुंधला करने की कोशिश करते रहते हैं।
भारत और पाकिस्तान में राजनीतिक स्तर पर चाहे जितना कलह रहे लेकिन दोनों मुल्कों के कलाकार हमेशा अपनी कला से दूरियां कम करने का प्रयास करते हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों अपनी आजादी के 70 साल का जश्न मना रहे हैं।
आजादी के 70 साल का जश्न सबसे खूबसूरत तरीके से मशहूर फेसबुक ग्रुप 'वॉयस ऑफ राम' ने निकाला है।
इस फेसबुक ग्रुप ने दोनों देश के सिंगर्स के साथ मिलकर भारत और पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाया है। ऐसा दोनों मुल्कों के रिश्तों में तल्खी कम करने के लिए किया गया है।
राष्ट्रगान एक टैगलाइन के साथ शुरू होता है 'जब हम कला और शांति के लिए हमारी सीमाएं खोलते हैं' और गीत खत्म होता है 'चलो शांति के लिए एक साथ खड़े रहें' ' टैग के साथ।यह दोनों देशों को एक साथ लाने का एक अनोखा तरीका है।
Source : News Nation Bureau