उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह घने कोहरे की वजह से 70 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं, जबकि 23 के समय में फेरबदल किया गया है। उत्तर रेलवे अधिकारी के मुताबिक, जिन रेलगाड़ियों के समय में फेरबदल किया गया है, उनमें नई दिल्ली-राजेंद्र नगर, नई दिल्ली-हावड़ा, नई दिल्ली-सियालदह और नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस शामिल है।
हालांकि शुक्रवार को ठंड में अन्य दिनों के मुकाबले कुछ कमी देखी गई।
Source : IANS