/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/08/terrorists-45.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेश में विभाजन के बाद केंद्र सरकार एक और बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कश्मीर घाटी से करीब 70 आतंकवादियों और कट्टर पाक समर्थक अलगाववादियों को आगरा जेल शिफ्ट करने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि इन आतंकवादियों को एक विशेष विमान से स्थानांतरित किया गया था.
Srinagar- Around 70 terrorists and hardcore pro-Pakistan separatists from Kashmir valley have been shifted to Agra. The terrorists and separatists were shifted in a special plane provided by the Indian Air Force: Sources pic.twitter.com/6DsDYNrddh
— ANI (@ANI) August 8, 2019
बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन के लिए भारत सरकार लगातार आतंकवादियों पर लगाम कस रही है. इसी क्रम में भारतीय सेना के जवानों और कश्मीर की पुलिस ने उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ मिलकर 70 आतंकवादियों को आगरा जेल में शिफ्ट कर दिया है. इन आतंकवादियों में पाक के कट्टर समर्थक भी शामिल है. हालांकि, इन आतंकवादियों को एक विशेष विमान आगरा भेजा गया था.
यह भी पढ़ेंःसरदार पटेल का सपना हुआ पूरा, जम्मू-कश्मीर के लोगों को मिलेंगी सारी सुविधाएं
वहीं, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेश में विभाजन करने से पाकिस्तान बौखला गया है. राजनयिक और व्यापारिक समझौता खत्म करने के बाद अब पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय अदालत का अवमानना कर रहा है. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) के आदेश के बाद पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने से इन्कार कर दिया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो