राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार शाम धूल भरी आंधी और तूफान के साथ बारिश होने से हवाई यातायात काफी देर तक बाधित रही।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआई) पर आंधी-तूफान से करीब 70 फ्लाइट्स प्रभावित हुए और उन सभी विमानों के रूट को बदलना पड़ा।
लखनऊ से दिल्ली आने वाली 9 फ्लाइट्स को खराब मौसम के कारण चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। आंधी-तूफान से रविवार शाम को करीब 3-4 घंटे तक दिल्ली में अंधेरा छाया रहा।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आंधी की उच्चतम रफ्तार 70 किमी प्रति घंटा रही, जिससे शाम चार बजे पारा 39 डिग्री से गिरकर आधा घंटे बाद 25 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था।
धूल भरी आंधी के बाद दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), गुरुग्राम और नोएडा में भारी से मध्यम बारिश हुई।
वहीं इस आंधी-तूफान से दिल्ली मेट्रो का संचालन भी प्रभावित हुआ। हजारों यात्री व्यस्त ब्लू लाइन सेवा में 45 मिनट तक फंसे रहे। ब्लू लाइन उत्तर पश्चिम दिल्ली के द्वारका को उत्तर प्रदेश के नोएडा व वैशाली से जोड़ती है।
दिल्ली मेट्रो की छह लाइनों में से एक वायलेट लाइन भी बाधित रही। वायलेट लाइन उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट को हरियाणा के फरीदाबाद के एस्कार्ट्स व मुजेसर को जोड़ती है।
बता दें कि रविवार को धूल भरी आंधी, तूफान और बिजली गिरने से उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली सहित देश के अन्य भागों में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
और पढ़ें: दिल्ली-NCR में अभी नहीं टला तूफ़ान का खतरा, यूपी में 12 लोगों की मौत
Source : News Nation Bureau