7 साल की नन्ही क्लोई को चाहिए गूगल में नौकरी, पिघलाया सीईओ सुंदर पिचाई का दिल

इंग्लैंड की 7 साल क्लोई ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को ख़त लिखकर नौकरी की बात कही है।

इंग्लैंड की 7 साल क्लोई ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को ख़त लिखकर नौकरी की बात कही है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
7 साल की नन्ही क्लोई को चाहिए गूगल में नौकरी, पिघलाया सीईओ सुंदर पिचाई का दिल

अपने पिता के साथ क्लोई (फाइल फोटो)

इंग्लैंड की क्लोई ने गूगलके सीईओ सुंदर पिचाई को ख़त लिखकर नौकरी की बात कही है। अपनी क्यूट सी हैंड राइटिंग में 7 साल की क्लोई ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को बताया है कि क्यों वो गूगल में काम करना चाहती हैं। 

Advertisment

क्लोई ने लेटर में लिखा है कि वो कंप्यूटर चलाना जानती हैं और ऐसी जगह पर काम करना चाहती हैं जहां बैठने के लिए बीन बैग्स होते हैं और गो कार्ट यानि इलेक्ट्रिक कार भी होती है। हैरानी की बात यह है कि इस प्यारे से लेटर को पढ़ने के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाईने जवाब भी दिया है। 

पढ़ें क्या लिखा है क्लोई ने अपने ख़त में- 

Source : News Nation Bureau

Google sunder pichai Girl Letter
Advertisment