दिल्ली समेत 7 राज्य ऐसे जहां कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 10 लाख के पार

देशभर में अभी तक 1 करोड़ 69 लाख 60 हजार 172 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में यह संख्या 10 लाख के पार जा चुकी है.

देशभर में अभी तक 1 करोड़ 69 लाख 60 हजार 172 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में यह संख्या 10 लाख के पार जा चुकी है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Corona

दिल्ली समेत 7 राज्य ऐसे जहां कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 10 लाख के पार( Photo Credit : फाइल फोटो)

देशभर में अभी तक 1 करोड़ 69 लाख 60 हजार 172 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में यह संख्या 10 लाख के पार जा चुकी है. हालांकि एक राहत की बात यह है कि इनमें से बहुत बड़ी तादाद में कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं. अकेले दिल्ली में ही 8.90 लाख से अधिक कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं. वहीं देश भर में सबसे अधिक लोग महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. यहां कोरोना पॉजिटिव होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 42 लाख 28 हजार 836 है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: देश में बनाए जाएंगे 551 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट, पीएम केयर्स से दिया जाएगा फंड

दिल्ली सरकार के आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, दिल्ली में अभी तक कुल 10,04,782 व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से अभी तक 13,898 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.38 फीसदी है. चिंता का विषय यह है कि दिल्ली में कोरोना के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से 357 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. दिल्ली में कोरोना से होने वाली मृत्यु का यह एक नया रिकॉर्ड है.

दिल्ली समेत देश के 7 राज्य ऐसे हैं जहां अभी तक 10 लाख से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. केरल में 13,77,186 व्यक्ति अभी तक कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. कर्नाटक में अभी तक कुल 13,04,397 व्यक्तियों को कोरोना हुआ है. तमिलनाडु में 10,66,329 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो यहां अभी तक कुल मिलाकर 10,51,314 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना का तांडव, सरकार ने अगले सोमवार तक लॉकडाउन बढ़ाया

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल दिल्ली में 93,080 एक्टिव कोरोना रोगी है. इनमें से 50,285 कोरोना रोगी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं जबकि शेष रोगियों को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों व कोरोना केंद्रों में भर्ती कराया गया है. दिल्ली में अभी भी कोरोना पॉजिटिविटी दर 32 फीसदी से अधिक बनी हुई है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 74,702 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई. इनमें से 24,103 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी दौरान 22,695 कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने पत्र लिख कर सभी से अपील की है कि अगर उनके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है, तो दिल्ली को उपलब्ध कराएं.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें पूरी दुनिया के सामने दिखा देना है कि विश्व में सबसे ज्यादा कोविड-19 मामले होने के बावजूद कैसे भारत के लोगों ने और यहां की सरकारों ने मिलकर इस आपदा से लड़ाई की. कैसे हमने सारा प्रबंधन किया. भारत के लोग दुनिया को दिखा देंगे कि कैसे एक साथ मिलकर हमने इस खतरनाक बीमारी को हराया.

कोरोनावायरस corona-virus covid-19
Advertisment