जगजीवन अस्पताल के 7 स्टाफ संक्रमित, AIIMS का कर्मचारी भी पॉजिटिव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है. बाबू जगजीवनराम अस्पताल में 7 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ शामिल हैं.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है. बाबू जगजीवनराम अस्पताल में 7 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ शामिल हैं.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
corona virus

कोरोना वायरस।( Photo Credit : फाइल फोटो।)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है. बाबू जगजीवनराम अस्पताल में 7 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी इसी अस्पताल से कोरोना वायरस के सात नए मामले सामने आए थे. डॉक्टर और अस्पताल स्टॉफ को मिलाकर कुल 14 कोरोना के मामले सामने आए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मुंबई या चेन्नई नहीं बल्कि हैदराबाद के पास है सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग अटैक! डेविड वॉर्नर ने की गेंदबाजों की तारीफ

वहीं, छतरपुर के चंदन होला गांव का एम्स कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है. जिस बिल्डिंग में कर्मचारी रहता है, उसी इमारत में एम्स में काम करने वाले करीब 100 कर्मचारी भी रहते हैं. इन कर्मचारियों के साथ ही इमारत में रहने वाले सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- अब देश के लिए नहीं खेलना चाहते महेंद्र सिंह धोनी! इस दिग्गज ने माही की वापसी पर किया बड़ा खुलासा

इसके अलावा नॉर्थ दिल्ली नगर निगम के एक कर्मचारी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके बाद 39 लोगों को क्वारंटीन किया गया है. दिल्ली में अब तक 2376 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 808 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 50 लोगों की जान जा चुकी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक मरने वालों में 80 प्रतिशत वो लोग हैं जिनकी उम्र 50 साल से ऊपर की थी. इनमें भी 83 प्रतिशत लोग वह रहे हैं जो पहले ही किसी बीमारी से ग्रसित रहे हैं. वहीं इसी बीच दिल्ली में प्लाज्मा थेरेपी का सफल ट्रायल हुआ है.

जहांगीरपुरी में मिले 46 पॉजिटिव

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के एच ब्लॉक की एक ही गली में कोरोना वायरस के 46 मामले सामने आए हैं. दिल्ली के सिर्फ इसी इलाके में अब तक 89 कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं. जानकारी के मुताबिक H ब्लॉक में 46 मरीज पाए गए हैं. इससे पहले सी ब्लॉक में 31 मरीज पाए गए थे. जहांगीरपुरी पुलिस थाने के 7 स्टाफ भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

corona-virus Jagjivan Hospital AIIMS
Advertisment