अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिला जेल से सात विचाराधीन (अंडर ट्रायल) कैदी जेल प्रहरियों पर मिर्च, नमक और काली मिर्च पाउडर छिड़क कर फरार हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात पासीघाट स्थित जिला मुख्यालय स्थित जेल से विचाराधीन कैदियों के फरार होने के तुरंत बाद फरार कैदियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
हमले में पांच जेल प्रहरी घायल हो गए हैं। पूर्वी अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले की जिला जेल में लगभग 100 कैदी बंद हैं, जो असम के साथ सीमा साझा करता है।
भागे हुए सात कैदियों की पहचान अभिजीत गोगोई, तारो हमाम, कलोम अपांग, तालुम पनिंग, सुभाष मंडल, राजा तायेंग और दानी गैमलिन के रूप में हुई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS