पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले 7 नौसैनिक और हवाला कारोबारी गिरफ्तार

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले 7 नौसैनिक और हवाला कारोबारी गिरफ्तार

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले 7 नौसैनिक और हवाला कारोबारी गिरफ्तार

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

खुफिया एजेंसियों और नौसेना की खुफिया इकाई ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में की गई संयुक्त कार्रवाई में 7 नौसैनिक और हवाला कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले नौसैनिक मुंबई, विशाखापट्टनम और करवड़ नौसैनिक अड्डे पर तैनात थे. इस संयुक्त कार्रवाई को आंध्र प्रदेश की राज्य खुफिया इकाई के सहयोग से अंजाम दिया गया. आगे की जांच जारी है.

Advertisment

'डॉल्फिन नोज' ऑपरेशन के तहत कार्रवाई
आंध्र प्रदेश राज्य खुफिया संस्था ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और नौसैनिक खुफिया की मदद से देश के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस पूरे ऑपरेशन का नाम 'डॉल्फिन नोज' रखा गया था. कुछ संदिग्धों से और पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार को सभी आरोपियों को विजयवाड़ा में एनआईए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गौरतलब है कि पूर्वी नौसैनिक कमांड का मुख्यालय विशाखापट्टनम है.

आगे समाचार की प्रतीक्षा की जा रही है. 

Source : News Nation Bureau

hawala operators Pakistan Links Navy Personnel Espionage Racket
      
Advertisment