केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि दो चुनावों के बीच में कई नेताओं की संपत्ति में 'काफी बढ़ोत्तरी' हुई है।
सीबीडीटी ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर बताया कि 7 लोकसभा सांसदों और 98 विधायकों की संपत्ति में बढ़ोत्तरी हुई है।
सीबीडीटी ने कोर्ट को बताया कि 7 लोकसभा याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया था कि देश में 26 लोकसभा सांसद, 11 राज्यसभा सांसद और 257 विधायकों की संपत्ति में चुनावों के बीच में जमकर बढोत्तरी हुई है।
और पढ़ें: दायर याचिका पर SC का हरियाणा सरकार को नोटिस
सीबीडीटी ने कहा कि आईटी डिपार्टमेंट ने जांच में पाया कि 26 लोकसभभा सांसदों में से 7 सांसदों की संपत्ति में 'काफी बढ़ोत्तरी' हुई है। इनके अलावा 257 विधायकों में से 98 विधायकों की संपत्ति में भी अचानक बढ़ोत्तरी हुई है।
इन सभी की जांच की जा रही है। इतना ही नहीं समय-समय पर चुनाव आयोग को जांच रिपोर्ट भी बताई जाती है।
मंगलवार को सुनवाई के दौरान सीबीडीटी ने सुप्रीम कोर्ट में उन सभी जनप्रतिनिधियों की लिस्ट सौंपी है जिनकी संपत्ति में बढ़ोत्तरी हुई है।
और पढ़ें: जेपी एसोसिएट्स को SC ने दिया 2000 करोड़ रु जमा करने का आदेश
Source : News Nation Bureau