पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों समेत कम से कम सात लोग घायल हो गए।
एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के नवा किल्ली इलाके में विस्फोट होने के समय पुलिस की एक वैन वहां से गुजर रही थी।
उन्होंने बताया कि करीब 4-5 किलो वजनी बम सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिल पर लगा था और बदमाशों ने रिमोट कंट्रोल डिवाइस से उसमें विस्फोट कर दिया।
विस्फोट के बाद सुरक्षा बल और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
सुरक्षा बलों ने इलाके को बंद कर दिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
अभी तक किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमले का दावा नहीं किया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS