/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/01/jkelection-84.jpg)
जम्मू-कश्मीर में वोटिंग के लिए कतार में खड़े लोग (फोटो - ANI)
जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के छठवें चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस चरण में उधमपुर समेत उससे सटे आस-पास इलाकों के लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. अंतिम चरण के चुनाव के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और किसी भी आतंकी घटना से निपटने के लिए वोटिंग बूथों पर सेना के जवानों की भी तैनाती की गई है. इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के लिए पांचवी चरण का वोटिंग हुआ था.
#JammuAndKashmir: 6th phase of polling for Panchayat elections underway at a polling booth in Samba. pic.twitter.com/nD5pDzu7yf
— ANI (@ANI) 1 December 2018
जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के तहत गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया. इस चरण के तहत 2,512 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जिनमें 769 मतदान केंद्र कश्मीर और 1,743 जम्मू में हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हुई और दोपहर दो बजे तक चलेगी. राज्य में कुल 848 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है जिनमें से 755 कश्मीर और 93 जम्मू में हैं.
निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि इस चरण के लिए 4,763 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें से सरपंच के लिए 309 और पंच के लिए 1,534 सीटें हैं. मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र की जानकारी देने के लिए फोटो वोटर स्लिप वितरित कर दी गई हैं. राज्य में नौ चरणों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं. चुनाव प्रक्रिया 17 दिसंबर को समाप्त होगी.