
फाइल फोटो
राजधानी दिल्ली में शनिवार को लोगों की सुबह कोहरे के साथ हुई। दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में कोहरा छाया हुआ है। हवा में गलन बढ़ने की वजह से ठंड बढ़ गई है। कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई है।
वहीं, कोहरे की वजह से 69 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। 16 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है और 4 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।
Delhi: 69 trains delayed, 16 rescheduled and 4 cancelled #fog
— ANI (@ANI_news) December 31, 2016
ये भी पढ़ें: रिजर्व बैंक का न्यू ईयर गिफ्ट, 1 जनवरी से एटीएम से निकाल सकेंगे 4500 रुपये
इसके अलावा कोहरे ने हवाई यात्रा पर भी अपना असर दिखाया है। धुंध की वजह से 9 इंटरनेशनल फ्लाइट्स को विलंबित और 1 को कैंसिल किया गया है। 3 घरेलू फ्लाइट्स देरी से उड़ेंगी और 2 को कैंसिल किया गया है।
Delhi: 9 international flights delayed and 1 cancelled, 3 domestic flights delayed and 2 cancelled #fog
— ANI (@ANI_news) December 31, 2016
Source : News Nation Bureau