Republic Day 2017: तेजस के अलावा 35 अन्य लड़ाकू विमान करेंगे शक्ति प्रदर्शन

भारत के 68वें गणतंत्र दिवस पर भारत इस बार परेड में तेजस के अलावा 35 अन्य लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट से पुरा आसमान थर्रा उठेगा। भारत की इन लड़ाकू विमानों से पूरे विश्व में भारत अपनी शक्ति प्रदर्शन करेगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Republic Day 2017: तेजस के अलावा 35 अन्य लड़ाकू विमान करेंगे शक्ति प्रदर्शन

हर साल गणतंत्र समारोह में देश की सशस्‍त्र सेनाओं अपने शौर्य का प्रदर्शन करती है।

Advertisment

'तेजस' पहली बार 26 जनवरी की परेड में फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेगा। राजपथ पर तीन 'तेजस' विमान आकाश में उड़ान भरगें। तेजस को पिछले साल जुलाई में ही भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। इसके अलावा सुखोई, मिराज, मिग-29 और जगुआर जैसे विमान भी शौर्य प्रदर्शन करेंगे।

26 जनवरी को ये लड़ाकू विमान भरेंगे उड़ान

1-परिवहन विमान 'सी-17' महिला पायलट उड़ाती दिखेंगी।
2-400 किलोमीटर तक जमीन पर होने वाली हर हरकत पर नजर रखने वाले 'अवाक्स' भा उड़ान भरेगा।
3-परेड शुरू होने पर चार एमआई-17 वी-5 हेलीकॉप्टर राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए सलामी मंच से गुजरेंगे।
4-वायुसेना का ध्वज लेकर देश में ही बने तीन लडाकू हेलीकॉप्टर रुद्र और अडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टरों को सलामी मंच से गुजारा जाएगा।
5-इसके बाद मी-35 अटैक हेलीकॉप्टर भी दर्शकों के सामने से गुजरेंगे।
6-एम्ब्रेयर विमान पर देश में विकसित किया गया टोही विमान भी उड़ान भरेगा। फ्लाई पास्ट के दौरान परिवहन विमान हर्कुलस और ग्लोबमास्टर विमानों को भी उड़ाया जाएगा

Source : News Nation Bureau

Republic Day 2017 Tejas
      
Advertisment