/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/10/lov-aggrawal-1004-63.jpg)
लव अग्रवाल( Photo Credit : ट्विटर)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lov Aggrawal) ने शुक्रवार को देश में कोविड -19 (COVID-19) के मामलों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोनावायरस (Corona Virus) के संक्रमण के 678 नए मामले आए हैं. अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण ने देश के 199 लोगों की जिंदगियां छीन ली हैं. वहीं अगर कुल मामलों की बात करें तो अब तक देश के कुल 6412 लोग इस वायरस की जद में आ चुके हैं. इनमें से 504 लोगों ने इस खतरनाक वायरस के शिकस्त देते हुए इसकी जद से बाहर निकल चुके हैं.
Yesterday, we conducted 16002 tests. Only 0.2% cases tested positive. On the basis of the samples collected, the infection rate is not high; Rapid diagnostics kits have also been sanctioned: Lav Agrawal, Jt Secy Ministry of Health pic.twitter.com/Y1aIVxYg7p
— ANI (@ANI) April 10, 2020
चीन के वुहान शहर से निकले इस वायरस ने दुनिया के तमाम देशों में अपना कहर ढा रखा है, वहीं भारत इस कोरोना वायरस नाम की इस महामारी से बहुत ही मजबूती से लड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. देश के अलग-अलग राज्यों से अब तक कुल मरीजों की संख्या 6412 तक जा पहुंची है जबकि 504 मरीज इस महामारी को शिकस्त देकर अपने घरों को लौट चुके हैं. वहीं 199 देशवासियों को यह महामारी निगल चुकी है.
यह भी पढ़ें-धरती पर कोविड-19 का कहर : तीन अंतरिक्ष यात्री पहुंचे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन
24 घंटे में 978 नए मामले, 33 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि, केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए 15 हजार करोड़ के अतिरक्त पैकेज का ऐलान किया है. केंद्र सरकार को कोरोना के खिलाफ इस जंग में राज्य सरकारों से भी पूरा समर्थन मिल रहा है. केंद्र सरकार ने 15 हजार करोड़ के पैकेज से राज्यों को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मदद की जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 678 नए केस सामने आए हैं, जबकि 33 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली : कोरोना मरीज का शव गुपचुप देने पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा
कल 16 हजार टेस्ट हुए जिनमें से 320 संक्रमित पाए गए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lov Aggrawal) ने शुक्रवार को देश में कोविड -19 (COVID-19) के मामलों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोनावायरस (Corona Virus) के संक्रमण के 678 नए मामले आए हैं. लव अग्रवाल ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुरुवार को पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 हजार टेस्ट किए गए. इसमें से 0.2 फीसदी संक्रमित मिले हैं. यानी 320 टेस्ट ही संक्रमित निकले. एकत्र किए गए सैंपल के आधार पर, संक्रमण दर अधिक नहीं है.