तबलीगी जमात के 630 विदेशी सदस्यों ने भारत छोड़ा, 1095 लुकआउट नोटिस हटाए गए: मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि मंत्रालय उन्हें राजनयिक पहुंच सुनिश्चित कराने, लुकआउट नोटिस हटाने और उनकी स्वदेश वापसी के लिए तत्परता से सुविधा उपलब्ध करा रहा है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Tablighi jamaat

तबलीगी जमात( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना संक्रमण को लेकर देश में जब लॉकडाउन लगाया उस वक्त तबलीगी जमात का मुद्दा काफी सुर्खियों में रहा था. संक्रमण फैलाने के आरोप में हजारों की तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को क्वारंटीन किया गया था. जिसकी वजह से तबलीगी जमात से जुड़े कई विदेशी भारत में फंस गए थे, लेकिन अब विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि तबलीगी जमात के लोगों पर से करीब 1,095 लुकआउट नोटिस हटा दिये गये हैं. साथ ही तबलीगी जमात के 630 विदेशी लोग भारत से चले गये हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : सुशांत सिंह सुसाइड मामले में NIA की भी हो सकती है एंट्री 

1,095 लुकआउट नोटिस हटाए गया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि मंत्रालय उन्हें राजनयिक पहुंच सुनिश्चित कराने, लुकआउट नोटिस हटाने और उनकी स्वदेश वापसी के लिए तत्परता से सुविधा उपलब्ध करा रहा है. उन्होंने कहा, हमने पूरी प्रक्रिया के दौरान संबंधित विदेशी दूतावासों को इससे अवगत रखा. ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्रीवास्तव ने कहा, 24 अगस्त तक, तबलीगी जमात के 630 विदेशी सदस्य भारत से चले गये और 1,095 लुकआउट नोटिस हटाए गया.

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया

मरकज में शामिल हुए थे तबलीगी जमाती 
बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए कई लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिले थे. उन लोगों की कोरोना पॉजिटिव होने कि बात सामने आई थी. इन लोगों को पकड़ कर कोरोना टेस्ट कराने के लिए पुलिस और हेल्थ टीम ने उनकी तलाश शुरू की थी. देश के कई हिस्सों में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को पकड़ कर उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था. बिहार में तबलीगी जमात के 17 विदेशी नागरिकों को जेल भेज दिया गया था. इन लोगों को वीजा नियमों के उल्लंघन के केस में जेल भेजा गया था.

Source : Bhasha

covid-19 INDIA तबलीगी जमात tabligi jamaat Ministry of external affairs कोरोना वायरस दवा Corona virus in india कोरोन वायरस
      
Advertisment