अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के कुल 63 आतंकवादियों ने अपने हथियार डाल दिए हैं और सुरक्षा अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। मंगलवार को जारी किए गए आधिकारिक बयान में ये जानकारी दी गई।
सामाचार एजेंसी सिंहुआ की र्पिोट के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादियों को क्षमा कर दिया जाएगा। लेकिन अगर वो फिर कभी आतंकवादी वारदातों में लिप्त पाए जाते हैं तो उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।
र्पिोट में कहा गया है कि 600 से ज्यादा आतंवादिओं ने पिछले 6 महीनों में अफगानिस्तान में आत्मसर्पण किया है। ये आतंकवादी इस्लामिक स्टेट से जुड़े हुए थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS