चीन से भेजा गया 32 करोड़ रुपये का 61.5 किलो सोना, डीआरआई ने किया जब्त

चीन से भेजा गया 32 करोड़ रुपये का 61.5 किलो सोना, डीआरआई ने किया जब्त

चीन से भेजा गया 32 करोड़ रुपये का 61.5 किलो सोना, डीआरआई ने किया जब्त

author-image
IANS
New Update
615 Kg

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को बड़ी सफलता हाथ लगी। डीआरआई अधिकारियों ने दिल्ली एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स पर एक एयर कार्गो खेप को रोककर 61.5 किलोग्राम सोना बरामद किया। यह सोना नल के आकार में था, जिसकी कीमत 32.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

Advertisment

यह खेप चीन से जापान एयरलाइंस के जरिए भारत भेजी गई थी।

डीआरआई अधिकारी ने कहा, खेप जापान एयरलाइंस से आईजीआई हवाईअड्डे पर पहुंचा। गहन और लंबी जांच के बाद बड़ी संख्या में छिपा हुआ 24 कैरेट सोना बरामद किया गया।

जांच के बाद डीआरआई के अधिकारी खेप से 32.5 करोड़ रुपये की कीमत वाले 61.5 किलो सोना बरामद करने में सफल रहे।

अधिकारी ने कहा कि बरामद सोना 99 प्रतिशत शुद्ध है। सोना जब्त कर लिया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment