लॉकडाउन में 60 किलोमीटर पैदल चल पहुंची ब्वॉयफ्रेंड के पास, रचाई शादी, पूरा वाकया सुन हो जाएंगे हैरान

लड़की ने पैदल ही सफर तय कर लिया. प्रेमी के घर पहुंचकर शादी कर ली. यह घटना आंध्र प्रदेश के कृष्‍णा जिले के हनुमान जंक्‍शन की रहने वाली 19 वर्षीय चितिकला भवानी की है.

लड़की ने पैदल ही सफर तय कर लिया. प्रेमी के घर पहुंचकर शादी कर ली. यह घटना आंध्र प्रदेश के कृष्‍णा जिले के हनुमान जंक्‍शन की रहने वाली 19 वर्षीय चितिकला भवानी की है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
love

आंध्र प्रदेश का मामला दोनों प्रेमी जोड़ा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

कोरोना के कहर को लेकर देशभर में लॉकडाउन है. लॉकडाउन ही एक कारगर उपाय है, जिसके माध्यम से लोगों को बचाया जा सकता है. कोरोना ने अबतक 200 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. वहीं 6 हजार से ज्यादा इसके चपेट में है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए मोदी सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया हुआ है. इसके तहत लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की गई है. इसके बावजूद ऐसी घटनाएं सुनने को मिल रही है, जिससे लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- भारतीयों में कोविड-19 महामारी को लेकर कम हुआ डर, सर्वे में सामने आए कई तथ्य

60 किलोमीटर पैदल चल पहुंची प्रेमी के पास

ऐसे ही आंध्र प्रदेश से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जो आपको हैरान कर देगी. एक लड़की अपना प्यार पाने के लिए लॉकडाउन में 60 किलोमीटर पैदल चल दिया. उसके घर से उसके प्रेमी का घर 60 किलोमीटर दूर है. लड़की ने पैदल ही सफर तय कर लिया. प्रेमी के घर पहुंचकर शादी कर ली. यह घटना आंध्र प्रदेश के कृष्‍णा जिले के हनुमान जंक्‍शन की रहने वाली 19 वर्षीय चितिकला भवानी की है. उसका व्वॉयफ्रेंड (प्रेमी) उसके गांव से 60 किमी दूर एदिपल्‍ली गांव में रहता है. उसका नाम साई पुन्‍नैया है.

यह भी पढ़ें- Corona Virus लॉकडाउन के दौरान कंडोम मार्केट में आया उछाल, दुकानों में हुई कमी

रचाई शादी

बताया जा रहा है दोनों चार साल से रिश्ते में हैं. हालांकि उन्होंने अपने संबंध के बारे में परिवारवालों को भी बताया था. लेकिन उनके परिवारवालों ने नहीं माना. तो उन्होंने लॉकडाउन में 60 किलोमीटर पैदल चलकर शादी करने का फैसला किया. वो कामयाब भी रही. उन्होंने 60 किलोमीटर का सफर तय किया और अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ली. बताया ये भी जा रहा है कि भवानी औक पुन्नैया दोनों बहुत पहले ही भाग कर शादी करने वाले थे. लेकिन इस दौरान सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया. लेकिन उन्होंने इस लॉकडाउन को अपने प्यार में आड़े नही आने दिया.

यह भी पढ़ें- बिहार: समय पर एंबुलेंस न मिलने से चल गई मासूम बच्चे की जान, शव ले जाने के लिए भी नहीं मिला वाहन

पहले ही भागने वाली थी

भवानी ने 60 किलोमीटर पैदल चलकर शादी कर ली. लोगों को बता दिया कि प्यार जिंदाबाद! भवानी ने बताया कि हम लोगों ने लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद शादी करने की योजना बनाई थी. लेकिन मौजूदा हालात से ऐसा संभव नहीं लग रहा. सरकार शायद लॉकडाउन को आगे भी बढ़ा दे. इसलिए हम ज्‍यादा इंतजार नहीं कर सकते थे. इसीलिए मैं पैदल यहां तक आई. परिवारवालों की तरफ से मिल रही धमकी को लेकर दोनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है

Andhra Pradesh lockdown corona love Love Story
Advertisment