सर्जिकल स्ट्राइक पर राग ना तो बीजेपी रोक रही हैं और ना ही कांग्रेस. बीजेपी के तमाम नेता सर्जिकल स्ट्राइक की उपलब्धि को लोगों के सामने रख रहे हैं तो कांग्रेस लगातार इस पर सवाल उठाती रही है. लेकिन गुरुवार कांग्रेस ने अपने शासनकाल में हुए सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया. गुरुवार यानी आज कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि यूपीए सरकार के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी.
इसे भी पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद के आका मसूद अजहर पर आज पाकिस्तान में हो सकती है बड़ी कार्रवाई
राजीव शुक्ला ने कहा, 'एक सर्जिकल स्ट्राइक 19 जून 2008 में जम्मू-कश्मीर में पुंछ के बट्टल सेक्टर में किया. दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक 30 अगस्त-1 सितंबर 2011 को नीलम नदी घाटी के शारदा सेक्टर में किया गया. वहीं, तीसरा सर्जिकल स्ट्राइक 6 जनवरी 2013 को सावन पात्ररा चेकपोस्ट पर किया गया. वहीं 27-28 जुलाई 2013 को नाजपीर सेक्टर में सर्जिकल स्ट्राइक किया गया. 6 अगस्त 2013 को नीलम वैली में सर्जिकल स्ट्राइक किया गया. 14 जनवरी को 2014 को भी एक सर्जिकल स्ट्राइक किया गया.
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी के सरकार में दो बार सर्जिकल स्ट्राइक को भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिया गया था. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसा और कहा कि जिन्होंने सिर्फ एक सर्जिकल स्ट्राइक की वो अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.
Source : News Nation Bureau