बिहार में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी-तूफान और बारिश ने ली 6 लोगों की जान

इससे फसलों के भी नुकसान पहुंचने की खबर है। इस बीच बिहार सरकार ने आंधी और बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश प्रभावित जिले के अधिकारियों को दिया है

इससे फसलों के भी नुकसान पहुंचने की खबर है। इस बीच बिहार सरकार ने आंधी और बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश प्रभावित जिले के अधिकारियों को दिया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बिहार में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी-तूफान और बारिश ने ली 6 लोगों की जान

फाइल फोटो

बिहार के कई जिलों में मंगलवार की सुबह आई तेज आंधी और बारिश से छह लोगों की मौत हो गई है। इससे फसलों के भी नुकसान पहुंचने की खबर है। इस बीच बिहार सरकार ने आंधी और बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश प्रभावित जिले के अधिकारियों को दिया है।

Advertisment

आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार सुबह आई तेज आंधी से राजधानी पटना समेत बिहार के अधिकांश जिलों में जानमाल का नुकसान हुआ है।

बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी के मुताबिक आंधी और बारिश के कारण पूरे राज्य में छह लोगों की मौत हुई है। आम और लीची की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है। कहीं सड़क पर पेड़ गिर गए तो कहीं लोगों के घर उजड़ गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से चार लाख रुपये अनुदान के रूप में दिया जाएगा। हालांकि, अधिकारी ने कहा कि ये अभी शुरूआती रिपोर्ट हैं और मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

वहीं सूत्रों के मुताबिक राज्यभर में आंधी-बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

इसे भी पढ़ेंः जस्टिस कर्णन को छह महीने की जेल, अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश

सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक तेज आंधी चलने लगी और फिर गरज से साथ बारिश होने लगी। तेज और धूल भरी आंधी के कारण कई घरों के शीशे भी टूट गए और कई जगहों पर पेड़ गिर गए, जिससे कई जगहों पर आवागमन प्रभावित हुआ। अचानक आई आंधी और तेज बारिश से पटना के कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही।मौसम विभाग ने पूर्व में ही आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था।

आईपीएल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

Bihar Weather bad weather in bihar heavey rain in bihar
Advertisment