/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/30/army-jk-385-875-125-75.jpg)
फाइल फोटो
पाकिस्तान भारत को परेशान करने के लिए लगातार नापाक हरकत कर रहा है. सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने बॉर्डर पर एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सीजफायर किया. जिसमें 6 आम नागरिक जख्मी हो गए. पाकिस्तान पुंछ के मेंढर में गोलीबारी की. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
मेंढर के एसडीपीओ एन पडियार ने कहा,' पाकिस्तान ने आज पुंछ के मेंढर में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की. जिसमें 6 लोग जख्मी हो गए. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को निकाला.'
और पढ़ें:पूर्व गृहराज्यमंत्री चिन्मयानंद और पीड़ित छात्रा दोनों की जमानत याचिका खारिज
उन्होंने बताया कि एक जेसीबी ड्राइवर का पता नहीं चल पाया है. हम उसके लोकेशन पर तुरंत पहुंच जाएंगे. हम उसे निकाल लेंगे.
N Padiyar, SDPO Mendhar: Today, 6 people were injured in ceasefire violation by Pakistan in Mendhar, Poonch. Police team reached spot & evacuated the injured. A JCB driver was untraceable, as soon as we got his location, we evacuated him. #JammuAndKashmirpic.twitter.com/6OfG861lQq
— ANI (@ANI) September 30, 2019
इसे भी पढ़ें:BJP के गोपाल भार्गव ने झाबुआ उपचुनाव को बताया भारत-पाकिस्तान की 'जंग', कांग्रेस ने उठाया ये कदम
बता दें कि रविवार को भी पाकिस्तान ने सीमा पर बेशर्मी दिखाई थी. रविवार दोपहर लगभग 03:15 बजे पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार और छोटे हथियारों से हमले किए गए. इसमें 3 लोग जख्मी हो गए थे. वहीं, 28 सितंबर को जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए, जिसमें से तीन पाकिस्तानी थे. इन मुठभेड़ों में एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.