असम में बाढ़ का कहर अब तक 6 लोगों की मौत, राज्य में 4.3 लाख लोग प्रभावित

बाढ़ की वजह से राज्य में 6 लोगों की मौत हो गयी है और राज्य के 4.23 लाख लोग इससे प्रभावित हैं.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
असम में बाढ़ का कहर अब तक 6 लोगों की मौत, राज्य में 4.3 लाख लोग प्रभावित

असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. राज्य के आधे से अधिक जिले ब्रह्मपुत्र नदी एवं उसकी सहायक नदियों में आयी बाढ़ के पानी में जलमग्न हैं. इसकी वजह से 6 लोगों की मौत हो गयी है और राज्य के 4.23 लाख लोग इससे प्रभावित हैं. पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के सूत्रों ने बताया कि बाढ़ के पानी की वजह से रेलवे अधिकारियों को लुमडिंग-बदरपुर पर्वतीय खंड में ट्रेन सेवाएं नियंत्रित करनी पड़ीं. 

Advertisment

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार प्रभावित जिलों में धेमाजी, लखीमपुर, बिस्वनाथ, नलबाड़ी, चिरांग, गोलाघाट, माजुली, जोरहाट, डिब्रूगढ़, नगांव, मोरीगांव, कोकराझार, बोंगाईगांव, बक्सा, सोनितपुर, दर्रांग और बारपेटा शामिल हैं. इसके अनुसार बारपेटा में हालत गंभीर है जहां 85,000 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. एएसडीएमए ने बताया कि 41 राजस्व सर्किल में करीब 800 गांव जलमग्न हैं और करीब 2,000 प्रभावित लोग 53 राहत शिविरों में शरण लिये हुए हैं तथा जिला प्रशासन ने उनके लिये राहत वितरण केंद्र भी स्थापित किये हैं.

यह भी पढ़ें-फिर याद आए फिलिप ह्यूज, कश्मीर में गेंद लगने से क्रिकेटर की मौत

काजीरंगा संभागीय वन अधिकारी रुहिनी सैकिया ने बताया कि बाढ़ से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान भी प्रभावित हुआ है, जिसके कारण अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजरने वाहनों की आवाजाही सीमित करने के लिये सड़क पर अवरोधक स्थापित किये हैं. गोलाघाट प्रशासन ने उद्यान के आस-पास सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी है क्योंकि बाढ़ की वजह से पशु यहां से निकलकर अपनी सुरक्षा में ऊंचाई वाले स्थान की तलाश में राष्ट्रीय राजमार्ग को पार कर कार्बी आंगलोंग पर्वतीय क्षेत्र की ओर जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-3 दिन पहले अपहृत टीआरएस नेता का शव छत्तीसगढ़ में मिला, घर से किया गया था अपहरण

HIGHLIGHTS

  • असम में बाढ़ से 6 लोगों की मौत
  • अब तक राज्य में बाढ़ से 4.3 लाख लोग प्रभावित
  • राज्य के 21 जिलों में बाढ़ का असर
CommonManIssue 21 District affected from Assam Flood 4.3 Lac People affected from flood HPCommonManIssue Assam Flood
      
Advertisment