Advertisment

भारत के पड़ोस में चमगादड़ों में 6 नए कोरोना वायरस मिले, खतरे को लेकर हो रही रिसर्च

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी संकट के बीच वैज्ञानिकों ने छह नए कोरोना वायरस की खोज की है. यह सभी नए कोरोना वायरस उसी परिवार से हैं, जिस परिवार का कोरोना वायरस (कोविड-19) है. लेकिन नए कोरोना वायरस का जेनेटिकल मॉडल कोविड-19 से अलग है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Bat

चमगादड़।( Photo Credit : फाइल फोटो।)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी संकट के बीच वैज्ञानिकों ने छह नए कोरोना वायरस की खोज की है. यह सभी नए कोरोना वायरस उसी परिवार से हैं, जिस परिवार का कोरोना वायरस (कोविड-19) है. लेकिन नए कोरोना वायरस का जेनेटिकल मॉडल कोविड-19 से अलग है. कोरोना वायरस की यह नई प्रजातियां भारत के पड़ोसी देश म्यांमार के चमगादड़ों में खोजे गए हैं.

कोरोना वायरस की यह छह नई प्रजातियां म्यांमार में पाए जाने वाली तीन प्रजातियों के चमगादड़ों में मिले हैं. चमगादड़ों की ये प्रजातियां हैं- ग्रेट एशियाटिक यलो हाउस बैट, रिंकल- लिप्ड फ्री टेल्ड बैट और हॉर्सफील्ड लीफ नोज्ड बैट.

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब माइक पॉम्पियो ने लगाई चीन को लताड़, नहीं साफ रही नीयत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 6 नए कोरोना वायरस स्मिथसोनियन ग्लोबल हेल्थ प्रोग्राम के वैज्ञानिक मार्क वलिटूटो और उनकी टीम ने खोजे हैं. वैज्ञानिकों की इस टीम के मुताबिक ये नए कोरोना वायरस कोविड-19 के परिवार के हैं. लेकिन इनके जेनेटिकल मॉडल में अंतर हैं.

वैज्ञानिकों की टीम अभी यह पता कर रही है कि ये छह नए वायरस क्या इंसानों को उतना ही नुकसान पहुंचा सकते हैं जितना कोविड-19 ने पहुंचाया है. इस टीम ने म्यामांर में चमगादड़ों की 11 प्रजातियों का अध्ययन किया है. इनमें से तीन प्रजातियों में ये 6 वायरस मिले हैं. वैज्ञानिकों ने इन वायरसों का नामकरण भी कर दी है. इन वायरसों के नाम हैं- Predict-CoV-90 (एशियाटिक यलो हाउस बैट में मिला), Predict-CoV-47 और Predict-CoV-82 (रिंकल-लिप्ड फ्री टेल्ड बैट में मिले) और Predict-CoV-92, 93 और 96 (लीफ-नोज्ड बैट में मिले).

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में शराब पार्टी कर रहे थे सरकारी अधिकारी, पुलिस ने की FIR दर्ज

इन वायरसों की खोज के लिए वैज्ञानिकों की इस टीम ने मई 2016 से अगस्त 2018 तक म्यांमार के जंगलों, शहरों, ऐतिहासिक इमारतों की खाक छानी. तब जाकर 750 सैंपल जुटाए. फिर इन सभी सैंपल्स का पुराने कोरोना वायरसों के साथ मिलान किया गया. तब पता चला कि छह नए कोरोना वायरस मिले हैं. स्मथसोनियन ग्लोबल हेल्थ प्रोग्राम की एक अन्य वैज्ञानिक सुजैन मरे ने बताया कि सारे कोरोना वायरस खतरनाक नहीं होते. लेकिन ये अध्ययन के लिए जरूरी होते हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के बीच किसानों के लिए आई ये सबसे बड़ी राहत भरी खबर

सुजैन ने कहा कि जब इंसान चमगादड़ों के संपर्क में ज्यादा रहता है तब इस तरह की महामारी की आशंका बनी रहती है. बेहतर होगा कि हम इंसान प्रकृति से बेवजह की छेड़छाड़ न करें.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में 19.82 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 1.26 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. म्यांमार में कोरोना वायरस से 63 लोग बीमार हैं और 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

Source : News Nation Bureau

Corona Virus Lockdown corona-virus covid-19
Advertisment
Advertisment
Advertisment