पटना-दिल्ली समेत 6 शहरो के यात्रियों के हैंडबैग पर नहीं लगेगा टैग

भारत के 6 और शहरो में अब यात्रियों के हैंडबैग पर मुहर या टैग नहीं लगेगा। यह नियम पटना, चेन्नई, लखनऊ, त्रिवेंद्रम, गुवाहाटी और जयपूर के हवाई अड्डों पर 1 जून से लागू होगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
पटना-दिल्ली समेत 6 शहरो के यात्रियों के हैंडबैग पर नहीं लगेगा टैग

भारत के 6 और शहरो में अब यात्रियों के हैंडबैग पर मुहर या टैग नहीं लगेगा। यह नियम पटना, चेन्नई, लखनऊ, त्रिवेंद्रम, गुवाहाटी और जयपूर के हवाई अड्डों पर 1 जून से लागू होगा।

Advertisment

इससे पहले दिल्ली -मुंबई सहित बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद में हैंडबैग पर मुहर या टैग नहीं लगाने का नियम बना था। इसकी जानकारी हवाईअड्डों की सुरक्षा करने वाले सुरक्षा बल सीआईएसएफ ने इसकी जानकारी दी। सीआईएसएफ प्रमुख का कहना है कि यह 'यात्रियों के अनुभवों को सुखद बनाएगा और उन्हें सरल सुरक्षा वातावरण मुहैया कराएगा।'

Source : News Nation Bureau

Lucknow Jaipur stamping chennai Guwahati Trivandrum Patna
      
Advertisment