भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया. विदेश मंत्री के अकाउंट से किया गए इस ट्वीट को समझना काफी मुश्किल है. आज (शनिवार) शाम 4:48 बजे किए गए इस ट्वीट में 6 अंकों का एक नंबर लिखा है. ये नंबर है- 638781. हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि सुषमा स्वराज के ट्विटर हैंडल से ये नंबर क्यों ट्वीट किया गया है. लेकिन ट्विटर यूजर्स ने विदेश मंत्री के इस ट्वीट पर मजे लेने शुरू कर दिए हैं. हालांकि कुछ लोग सुष्मा स्वराज को ये भी कह रहे हैं कि 6 अंकों का यह नंबर, एक ओटीपी नंबर है और इसे यहां शेयर न करें.
हालांकि खबर लिखे जाने तक सुषमा स्वराज के ट्विटर अकाउंट से ये 6 अंकों के नंबर वाला ट्वीट डिलीट कर दिया गया है. ये ट्वीट करीब 20 मिनट तक रहा, जिसके बाद इसे हटा दिया गया है.
यहां देखें लोग सुषमा स्वराज के ट्वीट पर कैसे-कैसे कमेंट कर रहे हैं-
Source : News Nation Bureau