Earthquake in Assam:असम में 5.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, पूरे पूर्वोत्तर में कांपी धरती

असम में 5.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, पूरे पूर्वोत्तर में कांपी धरती

असम में 5.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, पूरे पूर्वोत्तर में कांपी धरती

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
एक बार फिर भूकंप के झटकों से थर्राया PoK, एक की मौत, 2 घायल

असम में भूकंप की आने से धरती कांप उठी है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक पूर्वोत्तर के असम राज्य में 5.9 रिक्टर स्केल का भूकंप आया है. जोरहट से उत्तर पश्चिम में 170 किमी की दूरी पर इस भूकंप का केंद्र है. मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों और दोपहर करीब 02:53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Advertisment

असम में आए भूकंप के झटकों से वहां के लोगों में लोगों में घबराहट की वजह से भगदड़ मच गई. पूरे इलाके में बाढ़ के चलते पानी भरा हुआ था जिन सुरक्षित स्थानों में लोग ठहरे हुए थे वहां अचानक से भूकंप के झटकों के कारण लोग खुले मैदान की ओर भागने लगे. आपको बता दें कि असम के लोग इस समय भयानक बाढ़ की चपेट में हैं. राज्‍य में बाढ़ के कारण 54 लाख लोग विस्थापित हुए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 37 हो गई है. राज्‍य के 33 में से 28 जिले बाढ़ की चपेट में हैं.

earthquake 5.8 Magnitude Earthquake in Assam tremors felt in entire Northeast after flood assaam faced Earthquake
      
Advertisment