दिल्ली में कोरोना के कुल 523 मामले, 330 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हुए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कोरोना वायरस के हालात पर प्रेस कान्फ्रेंस की. सीएम केजरीवाल ने बताया कि रविवार तक दिल्ली में 503 केस थे जो 24 घंटे में 523 हो गए हैं. 20 नए केस आए हैं. इन 20 नए केस में 10 केस मरकज से जुड़े हैं वहीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कोरोना वायरस के हालात पर प्रेस कान्फ्रेंस की. सीएम केजरीवाल ने बताया कि रविवार तक दिल्ली में 503 केस थे जो 24 घंटे में 523 हो गए हैं. 20 नए केस आए हैं. इन 20 नए केस में 10 केस मरकज से जुड़े हैं वहीं

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल।( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कोरोना वायरस के हालात पर प्रेस कान्फ्रेंस की. सीएम केजरीवाल ने बताया कि रविवार तक दिल्ली में 503 केस थे जो 24 घंटे में 523 हो गए हैं. 20 नए केस आए हैं. इन 20 नए केस में 10 केस मरकज से जुड़े हैं वहीं 10 केस अन्य हैं. 523 मामलों में मकरज के 330 केस हैं. विदेशों से आए 61 संक्रमित हैं. 7 लोगों की मृत्यु हो गई है. 25 ICU में हैं. 8 लोग वेंटीलेटर पर हैं और बाकी लोगों की स्थिति स्थिर हैं.

Advertisment

मरकज के कारण बढ़े केस

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिनों से लग रहा होगा कि दिल्ली में कोरोना के मामले अचानक से बढ़ गए. ऐसा इसलिए क्योंकि मरकज के मामले अचानक से बहुत सारे निकल कर आ गए. मरकज के केस काफी तेजी से बढ़े हैं.

यह भी पढ़ें- तबलीगी जमात पर भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में हिंदू महासभा की नेता के खिलाफ FIR दर्ज

दूसरा कारण यह है कि अब टेस्टिंग किट मिल रही है. जिसके कारण खूब जांच हो रही है. ताकि कोरोना को जल्द से जल्द रोका जा सके. साउथ कोरिया भी यही तरकीब अपना कर कोरोना पर फतह कर पाया.

केंद्र सरकार का मिल रहा सहयोग

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी गरीबों को हम राशन देंगे. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है हम उन्हें भी राशन देंगे. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने हमें भरोसा दिलाया है कि अगर राशन खत्म हो जाएगा तो और राशन उपलब्ध करा दिया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने आगे बताया कि पिछले 2-3 दिनों से वह PPE किट्स की मांग कर रहे थे. केंद्र सरकार ने हमें 27000 PPE किट्स अलॉट किया है.

corona-virus arvind kejriwal Delhi News
Advertisment