फाइल फोटो (Photo Source- Getty Images)
दिल्ली-एनसीआर में हो रहीं धुंध की वजह से यातायात व्यवस्था पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। सड़कों के अलावा इसका असर हर दिन रेलवे और फ्लाइट्स पर दिखाई पड़ रहा है। धुंध की वजह से दिल्ली से आने-जाने वाली करीब 52 ट्रेनें देर से चल रही हैं। इसके अलावा 12 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।
नई दिल्ली स्टेशन पर ट्रेन लेट होने की वजह से लोगों ने स्टेशन पर ही ट्रेनों का इंतजार करते दिखे हैं।
Visuals from New Delhi Railway station: 52 trains delayed (Arriving late in Delhi area), 12 rescheduled due to prevailing fog conditions. pic.twitter.com/5JLrMjT5bV
— ANI (@ANI_news) December 17, 2016
धुंध का असर हवाई उड़ानों पर भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स लेट हो जाने के कारण यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं धुंध के प्रकोप से रोडवेज बसें भी लेट हो रही हैं।