दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का कहर जारी है। घने कोहरे की वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा है। विजिबिलिटी कम होने से ट्रेनों की रफ्तार पर सीधा असर पड़ा है। जिसके चलते 52 ट्रेन देरी से चल रही हैं और 5 के समय में बदलाव किया गया है। साथ ही 1 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।
विजिबिलिटी कम होने की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दिसंबर से शुरू हुए इस कोहरे से राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत के लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं दूसरी ओर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है।