Advertisment

कोविड-19: भारत में पिछले 24 घंटे में 507 मौते, 18,653 नए मरीज मिले

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण दिनों दिन घातक होता जा रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 507 लोगों की मौत हो गई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
coronavirus1

कोविड-19: भारत में पिछले 24 घंटे में 507 मौते, 18,653 नए मरीज मिले( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत (India) में कोरोना वायरस संक्रमण दिनों दिन घातक होता जा रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 507 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 18,653 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसी के साथ देशभर में अब तक कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5,85,493 पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब देशभर में कुल 2,20,114 सक्रिय मामले हैं. अभी तक 3,47,979 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. जबकि देश में अब तक 17,400 मौतें हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को झटका, आज से इतना महंगा हो गया रसोई गैस सिलेंडर, फटाफट चेक करें नए रेट 

आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 507 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 245 मामले महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद दिल्ली में 62, तमिलनाडु में 60, उत्तर प्रदेश में 25, कर्नाटक में 20, गुजरात के 19, पश्चिम बंगाल में 15, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान के 8-8, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के 7-7, जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब के 6-6, बिहार के 5, हरियाणा के 4, केरल, ओडिशा, पुडुचेरी तथा उत्तराखंड में 2-2 और असम तथा हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: बौखलाया चीन अब भारतीय अर्थव्यवस्था को पहुंचा सकता है चोट, अपनाएगा अवैध तौर-तरीके

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल है. अभी मरीजों के ठीक होने की दर 59.43 प्रतिशत है. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, देश में 30 जून (कल) तक कुल 86,26,585 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. जिसमें से 2,17,931 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

यह वीडियो देखें: 

covid-19 corona-virus INDIA
Advertisment
Advertisment
Advertisment