/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/08/89-doctor.jpg)
पीएम मोदी ने घोषणा की है कि मंगलवार रात 12 बजे से 500 और 1 हजार के नोट नहीं चलेंगे। हालांकि, अगर आपके पास ये नोट हैं, तो भी घबराने की जरूरत नहीं है। अगले 72 घंटों तक अस्पतालों, रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर टिकट खरीदने के लिए ये पुराने नोट इस्तेमाल किए जा सकेंगे।
लेकिन इसके बाद भी अगर आपके पास ये नोट है तो जरूरत है कि आप इन्हें बैंकों में जमा करा दें। पीएम मोदी ने बताया कि इन नोटों को 10 नवंबर से 30 दिसम्बर तक 50 दिनों के अंदर जमा किए जा सकते हैं। आप अपने 500 और 1000 के पुराने नोट बैंकों और डाकघरों में जमा कर सकते हैं। 11 नवंबर को रात 12 बजे तक चलेंगे।
PM Modi: Respite for people for the initial 72 hours, Govt hospitals will accept old Rs 500 and 1000 notes till 11 November midnight. pic.twitter.com/CadLQO9Zmr
— ANI (@ANI_news) November 8, 2016
आरबीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए नोट के स्पेसिमेन दिखाए गए। इसके अलावा कॉन्फ्रेंस में शक्तिकांत दास ने नए नोटों के स्पेसिमेन कॉपी भी दिखाई। आरबीआई 10 नवंबर को मार्केट में नए नोट उतार देगी।