गुड़गांव के चौधरी देवीलाल स्टेडियम में करीब 50 हजार स्टूडेंट्स मिलकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं। दरअसल, 31 जनवरी को सभी स्टूडेंट्स सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' गाएंगे। यह कार्यक्रम वॉइस ऑफ यूनिटी के तहत आयोजित किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा की युवा पीढ़ी गुड़गांव से राष्ट्रीयता का संदेश देगी और विश्व रिकॉर्ड बनाएगी। यह पल इतिहास के पन्नों पर दर्ज होगा। इसके साथ ही प्रोग्राम के दौरान 500 से ज्यादा कलाकार डांस और वाद्य यंत्र की प्रस्तुति देंगे।
इसके अलावा राष्ट्रभक्ति से जुड़े कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
Source : News Nation Bureau