New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/11/ahmad-49.jpg)
फोटो - साभार - Twitter
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अहमद का यह प्यार वीडियो इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रॉस, अफगानिस्तान की ओर से रिलीज किया गया है.
फोटो - साभार - Twitter
आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें 5 साल का एक बच्चा खूब नाच रहा है. यह बच्चा अफगानिस्तान का है नाम अहमद रहमान और उम्र 5 साल. अहमद का ये वीडियो अबतक लाखों लोग देख चुके हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर शेयर भी किया जा रहा है. दरअसल इस वीडियो में डांस कर रहा 5 साल का बच्चा अहमद जिसे कृत्रिम पैर लगाया गया है इसी खुशी का जश्न मनाने के लिए वो जमकर नाच रहा है.
महजा 8 महीने की उम्र में धमाके गवां दिया था एक पैर
अब से लगभग साढ़े चार साल पहले जब अहमद महज आठ माह का ही था तब एक लैंडमाइन विस्फोट में उसने अपना दाहिना पैर गवां दिया था. कुछ दिनों पहले काबुल के एक अस्पताल में उसकी सर्जरी हुई और उसे एक आर्टिफिशियल पैर लगाया गया. पिछले करीब साढ़े चार वर्षों से बच्चा ठीक से खड़ा होने में भी परेशान दिखाई देता था वो अब इस कृत्रिम पैर की मदद से अपने पैरों पर नाच रहा है. अहमद की खुशी उसके चेहरे पर उभरी मुस्कान से जाहिर थी कि वो इस पैर के लग जाने से कितना खुश है. अब अहमद वह सबकुछ कर सकता है, जिसके सपने देखते हुए वह बड़ा हो रहा था. अहमद का यह प्यार वीडियो इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रॉस, अफगानिस्तान की ओर से रिलीज किया गया है. अहमद बड़ी सी मुस्कुराहट लेकर अफगानिस्तान के पारंपरिक म्यूजिक पर डांस कर रहा है. अस्तपाल की नर्सें भी उसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाईं.
Ahmad received artificial limb in @ICRC_af Orthopedic center, he shows his emotion with dance after getting limbs. He come from Logar and lost his leg in a landmine. This is how his life changed and made him smile. pic.twitter.com/Sg7jJbUD2V
— Roya Musawi (@roya_musawi) May 6, 2019
मां की चाहत है अहमद डॉक्टर बने या टीचर
रेड क्रॉस की ओर से वीडियो पोस्ट करने के बाद लिखा गया, 'हमारे आर्थोपेडिक सेंटर में कृत्रिम पांव मिलने के बाद अहमद ने डांस और बड़ी सी मुस्कुराहट के साथ अपनी भावनाओं को इजहार किया.' इस वीडियो को मंगलवार को पोस्ट किया गया था अब तक इसे 1.28 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. अहमद का परिवार काबुल से कुछ ही घंटों की दूरी पर स्थित एक गांव में रहता है और उसकी मां को रोज अपने बेटे से मिलने के लिए घंटों का सफर तय करना पड़ा. लेकिन जब उसने अपने बच्चे को इस खुशी के साथ देखा तो उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि यह स्कूल जाए और डॉक्टर या फिर टीचर बने. मैं बहुत खुश हूं, अहमद एक अच्छा बच्चा है.' काबुल के इस अस्पताल को साल 1988 में शुरू किया गया तब से लेकर अब तक यहां पर 100,000 से भी ज्यादा लोगों को कृत्रिम अंग लगाए जा चुके हैं.
HIGHLIGHTS