अब दुश्मनों की खैर नहीं, 29 जुलाई को भारत को मिलेंगे 5 राफेल

भारतीय वायुसेना के लिए 29 जुलाई का दिन खास होने वाला है. जानकारी के मुताबिक भारत को इस दिन 5 राफेल लड़ाकू विमान मिल जाएगी. उसी दिन अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर इसे वायुसेना में शामिल कर लिया जाएगा.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
राफेल मामले पर बोली कांग्रेस, जश्‍न न मनाए बीजेपी, सुप्रीम कोर्ट ने तय कर दिया आपराधिक जांच का आधार

राफेल( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारतीय वायुसेना के लिए 29 जुलाई का दिन खास होने वाला है. जानकारी के मुताबिक भारत को इस दिन 5 राफेल लड़ाकू विमान मिल जाएगी. उसी दिन अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर इसे वायुसेना में शामिल कर लिया जाएगा. हालांकि 29 जुलाई को मौसम का मिजाज कैसा रहेगा ये जानना अहम होगा. इस दिन मौसम की भूमिका अहम रहेगी. मॉनसून होने की वजह से अभी उत्तर भारत में बारिश हो रही है.

Advertisment

29 जुलाई को भारत आएंगे राफेल

29 जुलाई को राफेल विमानों का पहला बैच डिलीवर होगा. 20 अगस्त को एक समारोह में राफेल को वायुसेना में अंतिम रूप से शामिल किया जाएगा. भारतीय वायुसेना का कहा है कि वायुसेना के अफसरों नें राफेल की तकनीकी पेचीदगियों को समझने के लिए इसकी व्यापक ट्रेनिंग ली है.

एयरफोर्स के अधिकारियों ने इस फाइटर विमान की उच्च मारक क्षमता का गहराई से अध्ययन किया है और वे अब इस पर काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वायुसेना के मुताबिक राफेल के आते ही कोशिश की जाएगी कि विमान को जल्द से जल्द ऑपरेशन लेवल तक ले जाया जाए. यानी इस विमान का अलग-अलग उद्देश्यों के तहत इस्तेमाल हो सके.

अगले 2 साल में मिलेंगे 36 राफेल

आपको बता दें कि भारत को फ्रांस से अगले दो सालों में दो स्क्वाड्रन में 36 राफेल विमान मिलने हैं. एयरफोर्स सूत्रों के मुताबिक पहला स्क्वाड्रन अंबाला बेस से पश्चिमी कमान के लिए काम करेगा तो दूसरे स्क्वाड्रन की तैनाती पश्चिम बमगाल के हाशीमारा एयरफोर्स स्टेशन में किया जाएगा. ताकि पूर्वी छोर पर चीन के खतरे से निपटा जा सके.

भारत के मुताबिक बनाया गया विमान

राफेल लड़ाकू विमान में भारत की जरूरतों के मुताबिक कई और बदलाव किए गए हैं. इन खासियतों पर एयरफोर्स अधिकारियों को विशेष रूप से ट्रेनिंग दी गई है. उन्हें ऑपरेशनल जानकारी के साथ रखरखाव की भी जानकारी दी गई है.

Source : News Nation Bureau

Rafale Indian Air Force india-news
      
Advertisment