/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/14/100-rafalejet5-53.jpg)
राफेल( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारतीय वायुसेना के लिए 29 जुलाई का दिन खास होने वाला है. जानकारी के मुताबिक भारत को इस दिन 5 राफेल लड़ाकू विमान मिल जाएगी. उसी दिन अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर इसे वायुसेना में शामिल कर लिया जाएगा. हालांकि 29 जुलाई को मौसम का मिजाज कैसा रहेगा ये जानना अहम होगा. इस दिन मौसम की भूमिका अहम रहेगी. मॉनसून होने की वजह से अभी उत्तर भारत में बारिश हो रही है.
29 जुलाई को भारत आएंगे राफेल
29 जुलाई को राफेल विमानों का पहला बैच डिलीवर होगा. 20 अगस्त को एक समारोह में राफेल को वायुसेना में अंतिम रूप से शामिल किया जाएगा. भारतीय वायुसेना का कहा है कि वायुसेना के अफसरों नें राफेल की तकनीकी पेचीदगियों को समझने के लिए इसकी व्यापक ट्रेनिंग ली है.
First batch of five Indian Air Force (IAF) Rafale is likely to arrive in India by end July 2020. The aircraft will be inducted at Air Force Station Ambala on 29 July subject to weather. Final induction ceremony will take place in second half of August 20: Indian Air Force pic.twitter.com/rpKoxi3HtO
— ANI (@ANI) July 20, 2020
एयरफोर्स के अधिकारियों ने इस फाइटर विमान की उच्च मारक क्षमता का गहराई से अध्ययन किया है और वे अब इस पर काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वायुसेना के मुताबिक राफेल के आते ही कोशिश की जाएगी कि विमान को जल्द से जल्द ऑपरेशन लेवल तक ले जाया जाए. यानी इस विमान का अलग-अलग उद्देश्यों के तहत इस्तेमाल हो सके.
अगले 2 साल में मिलेंगे 36 राफेल
आपको बता दें कि भारत को फ्रांस से अगले दो सालों में दो स्क्वाड्रन में 36 राफेल विमान मिलने हैं. एयरफोर्स सूत्रों के मुताबिक पहला स्क्वाड्रन अंबाला बेस से पश्चिमी कमान के लिए काम करेगा तो दूसरे स्क्वाड्रन की तैनाती पश्चिम बमगाल के हाशीमारा एयरफोर्स स्टेशन में किया जाएगा. ताकि पूर्वी छोर पर चीन के खतरे से निपटा जा सके.
भारत के मुताबिक बनाया गया विमान
राफेल लड़ाकू विमान में भारत की जरूरतों के मुताबिक कई और बदलाव किए गए हैं. इन खासियतों पर एयरफोर्स अधिकारियों को विशेष रूप से ट्रेनिंग दी गई है. उन्हें ऑपरेशनल जानकारी के साथ रखरखाव की भी जानकारी दी गई है.
Source : News Nation Bureau