/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/15/76-cmakhilesh.jpg)
वाराणसी भगदड़ मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए सीएम अखिलेश यादव ने एसपी सिटी, सीओ सिटी और एसओ रामनगर को सस्पेंड कर दिया है वहीं एसएचओ रामनगर और एसपी ट्रैफिक को भी लाइन हाजिर कर दिया है।
वाराणसी घटना: एस०पी० सिटी, सी०ओ० सिटी कोतवाली, एस०ओ० राम नगर, एस०एच०ओ० मुग़लसराय तथा एस०पी० ट्रैफिक तत्काल प्रभाव निलम्बित किये गये।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 15, 2016
गौरतलब है कि शनिवार को यूपी के वाराणसी में जयगुरुदेव के समागम में मची भगदड़ में 25 लोगों की जान चली गई थी जबकि दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।
5 police officers suspended by @javeeddgpup#VaranasiStampede case SP city SP traffic, Dy SP, 2 inspectors suspended @Uppolice
— Brajesh Misra (@brajeshlive) October 15, 2016
घटना स्थल का दौरा करने पहुंचे यूपी पुलिस के डीजीपी जाविद अहमद ने अपने बयान में कहा कि वाराणसी में कार्यक्रम में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती नहीं होने की वजह से हादसा हुआ।
इसके बाद सीएम अखिलेश यादव ने पुलिसवालों पर सख्त कार्रवाई की है। भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को सीएम अखिलेश यादव ने 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है जबकि घायल को 50 हजार रुपये बतौर मुआवजा दिया जाएगा।