यमन के दक्षिणी शहर अदन के हवाई अड्डे पर जिस वक्त नवगठित कैबिनेट के सदस्यों को लेकर विमान उतरा उसी वक्त वहां एक बड़ा विस्फोट हुआ. विस्फोट के स्रोत के बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. इस घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं.
Advertisment
#WATCH Yemen: At least 5 people killed & dozens more wounded in an attack on Aden airport, shortly after a plane carrying a newly formed govt for Yemen arrived from Saudi Arabia today, reports Reuters quoting a local security source (Video Source: Reuters) pic.twitter.com/a5Xf7vthzu