/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/27/27-delhiblastcylinder_2015422_10390_22_04_2015.jpg)
ओखला फेज-1 में सिलिंडर ब्लास्ट (फाइल फोटो)
दिल्ली के ओखला फेज-1 इलाके में सिलिंडर ब्लास्ट की खबर सामने आई हैं। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
खबर के मुताबिक, दिल्ली के ओखला फेज-1 में एक चाय की दुकान में पहले आग लगी थी। आग इस कदर फैल गई कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। थोड़ी ही देर में आग एक रिहायशी मकान में फैल गयी।
और पढ़ेंः अ​रविंद केजरीवाल ने कहा- EID मुबारक, कपिल मिश्रा का रिप्लाई आपको ED मुबारक
रिहायशी मकान में 2 कमरें थे जिसमें एक कमरे में रखे एलपीजी सिलिंडर में आग लग गयी और ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। और 6 घायल हो गए।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, 'सोमवार रात झुग्गी में एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। दुकान और उससे सटे दो रिहायशी कमरे आग की चपेट में आकर नष्ट हो गए।'
घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
Source : News Nation Bureau