ओडिशा के मलकानगिरी में 5 नक्‍सली ढेर, सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़

ओडिशा के मलकानगिरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए हैं. नक्सलियों के पास से गोला-बारूद बरामद हुआ है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. मुठभेड़ रविवार रात कालीमेला के पापलुरु गांव के पास एक जंगली क्षेत्र में हुई.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, 14 ने किया सरेंडर

प्रतीकात्मक तस्वीर

ओडिशा के मलकानगिरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए हैं. नक्सलियों के पास से गोला-बारूद बरामद हुआ है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. मुठभेड़ रविवार रात कालीमेला के पापलुरु गांव के पास एक जंगली क्षेत्र में हुई.

Advertisment

अतिरिक्त महानिदेशक (ऑपरेशन) आर. पी. कोच ने कहा कि ओडिशा पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने संयुक्त रूप से मुठभेड़ अभियान का नेतृत्व किया जिसमें एक महिला सहित पांच नक्सली मारे गए. उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान जारी रखने के बाद दो इंसास राइफल्स, एक हथगोला और एक एसएलआर समेत कई हथियार भी बरामद हुए हैं.

यह भी पढ़ें ः छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : बुलेट पर भारी पड़ी थी EVM, जानें कैसे हुई थी वोटों की बारिश

उन्होंने आगे कहा, "हमने कड़ी निगरानी के लिए और पापलुरु में छिपे हुए सभी नक्सलियों का पता लगाने के लिए अतिरिक्त सीमा सुरक्षाबल और एसओजी कर्मियों को तैनात किया है."वहीं, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर.पी. शर्मा ने कहा, "मुझे लगता है कि यह ओडिशा पुलिस के वामपंथी चरमपंथियों के खिलाफ अब तक का सबसे बेहतरीन अभियान है जबकि हथियार और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप बरामद हुई है, नक्सलियों का पता लगाने के लिए एक खोज अभियान अभी भी चल रहा है."

VIDEO: दंतेवाड़ा नक्सली हमला: जर्नलिस्ट ने मां को भेजा मैसेज

बता दें छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 30 अक्टूबर को हुए हमले में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे और एक कैमरामैन अच्युत्यानंद साहू का निधन हो गया था. इसके बाद नक्‍सलियों ने कहा कि उनका इरादा पुलिस पर हमला करने का था, न कि मीडिया पर, क्योंकि 'पत्रकार हमारे दोस्त हैं, दुश्मन नहीं.'

Source : News Nation Bureau

Dantewada Attack encounter with force 5 naxali killed in odisa Chhattisgarh Election
      
Advertisment