केरल के वालयार में आज एक सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है. एक ही परिवार के सदस्य एक गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे कि सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में मारे गए पांचों सदस्य एक ही परिवार से थे. इसके अलावा इस दुर्घटना में 7 लोग घायल भी हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, साथ ही इस हादसे का मामला भी दर्ज किया गया है.
Advertisment
Kerala: 5 members of a family died and 7 were injured after the car they were travelling in collided with a vehicle in Walayar, today. Injured have been admitted to hospital and a case has been registered. pic.twitter.com/hzvTqPqvAg