झारखंड के लातेहार जिले की पुलिस ने 5 लाख के इनाम नक्सली विमल उर्फ किशोर सिंह को गिरफ्तार किया है। विमल प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर है। वह झारखंड के अलग-अलग जिलों में दो दर्जन से ज्यादा नक्सली वारदातों को अंजाम देने में शामिल रहा है।
लातेहार के एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि शनिवार की सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी नक्सलियों का एक दस्ता मनिका थाना क्षेत्र के कुमांडीह के जंगल में किसी घटना को अंजाम देने के लिए आने वाला है। इस सूचना पर एएसपी विपुल पांडे के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित कर जंगलों में छापामारी के लिए भेजा गया। इसी दौरान वहां संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति जंगल की ओर से निकलता दिखा। पुलिस ने दौड़ा कर उसे धर दबोचा। छानबीन में पता चला कि आरोपी माओवादी संगठन का सब जोनल कमांडर किशोर सिंह है ।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी भाकपा माओवादी संगठन में दो दशक से सक्रिय रहा है। वर्तमान में वह सब जोनल कमांडर के पद पर था। वह मुख्य रूप से छोटू खरवार के दस्ते के साथ रहकर विभिन्न नक्सली घटनाओं को अंजाम देता था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छापामारी में अभियान एएसपी के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार, गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव, छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी समेत अन्य पुलिस के अधिकारी शामिल थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS