बड़ी खबर! 31 मार्च तक देशभर में 5 लाख रेस्टोरेंट बंद रहेंगे, नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन का बयान

नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (National Restaurant Association Of India) ने सरकार के कदम का समर्थन करते हुए 18 मार्च से 31 मार्च तक रेस्टोरेंट को बंद करने का निर्दश जारी किया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Restaurants

Restaurant( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बचाव के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के साथ ही ज्यादातर राज्य भी लगातार प्रयास कर रहे हैं. सरकार के प्रयासों का प्राइवेट संस्थाएं भी समर्थन कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (National Restaurant Association Of India) ने भी सरकार के कदम का समर्थन करते हुए 18 मार्च से 31 मार्च तक रेस्टोरेंट को बंद करने का निर्दश जारी किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: उपभोक्ताओं के लिए पॉलिसी बाजार ने शुरू की कोरोना वाइरस हेल्पलाइन

ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर रेस्टोरेंट को बंद करने का निर्देश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन का कहना है कि उपभोक्ताओं और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेस्टोरेंट को बंद करने का निर्देश जारी किया है. एसोसिएशन का कहना है कि रेस्टोरेंट में काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साधनों का उपयोग करते हैं. एसोसिएशन का कहना है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिए आवागमन से कर्मचारियों में संक्रमण का खतरा अधिक है और उनसे और लोगों के संक्रमित होने का भी खतरा है.

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार को कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाने के लिए फंड बनाने की सलाह

एसोसिएशन का कहना है कि संक्रमण फैलने की आशंकाओं को देखते हुए ही यह फैसला लिया गया है. एसोसिएशन ने अपने सभी मेंबर्स को 31 मार्च सेवाएं बंद करने का निर्देश दिया है. बता दें कि कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 169 पहुंच गई है. वहीं इसकी वजह से देश में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के लोगों में दहशत का माहौल है. आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

Narendra Modi restaurant coronavirus Restaurant Association
      
Advertisment