चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर महाभियोग लाए जाने के प्रस्ताव को राज्यसभा के सभापति की ओर से खारिज किये जाने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस की याचिका पर 5 जजों की संवैधानिक बेंच मंगलवार को सुनवाई करेगी। इसमें एक भी वरिष्ठतम जज शामिल नहीं है।
कांग्रेस के नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने जस्टिस जे चेलमेश्वर की कोर्ट में मांग की थी कि इस मामले की सुनवाई जस्टिस चेलमेश्वर ही करें। जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा था कि इसकी सुनवाई की जाए या नहीं इस पर मंगलवार को फैसला किया जाएगा।
लेकिन देर शाम याचिका पर सुनवाई को लेकर नोटिस जारी की गई। जिसके मुताबिक इस मामले की सुनवाई जस्टिस ए के सीकरी, जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस एन वी रमन्ना, जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस ए के गोयल की बेंच करेगी।
जस्टिस सीकरी वरिष्ठता के हिसाब से छठे नंबर पर आते हैं और अन्य नाम उनके बाद आते हैं। हालांकि 4 वरिष्ठतम जजों को इस मामले की सुनवाई से बाहर रखा गया है।
जिसमें जस्टिस जे चेलमेश्वर, रंजन गोगोई, एम बी लोकुर और कुरियन जोसफ शामिल हैं। चीफ जस्टिस के खिलाफ रोस्टर और बेंच गठित करने को लेकर जनवरी में जस्टिस चेलमेश्वर समेत 4 सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था।
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा और अमी याज्ञनिक ने सीजेआई के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव खारिज होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट एक जांच समिति गठित करे जिसमें सीजेआई के खिलाफ लगे गंभीर आरोपों की जांच की जा सके।
आज कांग्रेस सांसदों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और प्रशांत भूषण ने जस्टिस चेलेमश्वर की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने ये मामला रखा और कहा कि चीफ जस्टिस मास्टर ऑफ रोस्टर ज़रूर हैं लेकिन ये मामला उनसे सीधे जुड़ा है। इसलिए सुनवाई का आदेश दूसरे वरिष्ठतम जज दें।
जस्टिस चेलमेश्वर ने शुरआत में थोड़ी अनिच्छा जताई लेकिन वकीलों के बार बार अनुरोध पर उन्होंने कहा कि आप लोग कल आइए। लेकिन इससे पहले की ये मामला कल जस्टिस चेलेमश्वर की कोर्ट में रखा जाता, सुनवाई के लिए संविधान पीठ का गठन कर दिया गया।
हाल ही में कांग्रेस समेत सात विपक्षी दलों ने सीजेआई दीपक मिश्रा के खिलाफ राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू को महाभियोग चलाने का नोटिस दिया था। लेकिन सभापति नायडू ने कानूनी सलाह के बाद इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।
और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: सिद्धारमैया ने पीएम, शाह और बीजेपी को भेजा कानूनी नोटिस
Source : News Nation Bureau