/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/21/pm-modi-fly-to-america-99.jpg)
मन की बात की पांच बड़ी बातें
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने आज 'मन की बात' (Mann Ki Baat) रेडियो प्रोग्राम के माध्यम से देशवासियों से बातचीत की. ये पीएम मोदी का 57वां मन की बात कार्यक्रम था जबकि पीएम मोदी (Pm Modi) ने दूसरी बार प्रधानमंत्री (Modi Government 2.0) पद संभालने के बाद ये चौथा रेडियो प्रोग्राम किया. पीएम मोदी ने इस बार भी कई बड़ी और अहम बातों पर चर्चा की. इसी के साथ कई अभियानों से लोगों को जुड़ने की अपील भी की.
पीएम मोदी ने सबको सबसे पहले त्यौहारों की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी का स्वास्थ्य अच्छा रहे और आपका (जनता का) आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे.
हम सभी नवरात्रि महोत्सव, गरबा, दुर्गापूजा, दशहरा, दीवाली, भैया-दूज, छठ पूजा, अनगिनत त्यौहार मनाएंगे।
आप सभी को आने वाले त्यौहारों की ढेर सारी शुभकानाएं: पीएम मोदी #MannKiBaatpic.twitter.com/TTYAKCdZm5
— BJP (@BJP4India) September 29, 2019
आइये जानते हैं पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में कौन सी पांच बड़ी बातें कहीं-
#1-पीएम मोदी ने जो सबसे बड़ी बात आज कही वो ये रही कि कैसे हम न केवल अपने परिवार में बल्कि दूसरे जो शायद उन खुशियों को अफोर्ड भी नहीं कर सकते, उनके लिए कुछ करने का जज्बा हमारे पास होना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा, इसी के साथ हमें एनजीओ के माध्यम से दूसरों के जीवन में उजाला लाने के बारे में सोचना चाहिए.
त्यौहारों का असली आनंद तभी है, जब यह अंधेरा छठे, उजियारा फैले।
हम वहां की खुशियां बांटे जहां अभाव है और ये हमारा स्वभाव भी हो।
कम से कम हमारे घरों में जो अधिकता में है, ऐसी चीजों को जरूरत मंदों को जरूर दें: पीएम मोदी #MannKiBaatpic.twitter.com/s43XHLwIlu
— BJP (@BJP4India) September 29, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि जो भी चीजें हम नहीं उपयोग करते हैं वो कम से कम दूसरों को दे दें. इस काम को हम एनजीओ के माध्यम से भी कर सकते हैं.
#2-पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि इस बार हम दिवाली कुछ अलग तरह से मनाना चाहिए. इस दीपावली हम लड़कियों के सम्मान, देश की लक्ष्मी को सम्मान देने का कार्य करना चाहिए. साथ ही साथ सोशल मीडिया पर #Bharatkilaxmi हैश टैग चलाएं. हमें उन लोगों को पहचानना होगा जिन लड़कियों ने देश को कुछ किया है और ऐसी लड़कियों को इस दिवाली सम्मानित करना चाहिए.
दीपावली में सौभाग्य और समृद्धि के रूप में, लक्ष्मी का घर-घर आगमन होता है।
हमारी संस्कृति में बेटियों को लक्ष्मी माना गया है, क्योंकि बेटी सौभाग्य और समृद्धि लाती है।
क्या इस बार हम अपने समाज, गांव, शहरों में बेटियों के सम्मान के कार्यक्रम रख सकते हैं?: पीएम मोदी #MannKiBaatpic.twitter.com/PryUqwmwYz
— BJP (@BJP4India) September 29, 2019
#3-पीएम मोदी ने सिगरेट से नुकसान है. ये सभी को पता है चाहे वो बेचने वाला है या पीने वाला है. इसी के साथ ई-सिगरेट के बढ़ावा को भी बढ़ावा देने को मना किया . इसके लिए परिवार को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.
पीएम मोदी ने ई-सिगरेट से भी युवाओं को दूर रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि युवा पीढी देश का भविष्य है इसीलिए इसपर बैन लगाया जा रहा है.
हाल ही में भारत में e-cigarette पर प्रतिबंध लगया गया।
e-cigarette के बारे में गलत धारणा पैदा की गई है कि इससे कोई खतरा नहीं है।
सामान्य cigarette से अलग e-cigarette में निकोटिन युक्त तरल पदार्थ को गर्म करने से एक प्रकार का केमिकल युक्त धुंआ बनता है: पीएम #MannKiBaatpic.twitter.com/YhxEYr5RPm
— BJP (@BJP4India) September 29, 2019
#4- 2 अक्टूबर को गांधी जी की 150वीं जयंति पर हमें प्लास्टिक मुक्त भारत के अभियान से जुड़ना चाहिए ताकि दुनिया में हमारा नाम हो सके और सबसे साफ सुथरे देशों में शामिल हो सकें.
आज जब हम गांधी 150 मना रहे हैं, तो इसके साथ ही 130 करोड़ देशवासियों ने single use plastic से मुक्त होने का संकल्प लिया है
मुझे विश्वास है, आप सब 2 अक्टूबर को single use plastic से मुक्ति के लिए होने वाले अभियान का हिस्सा बनने वाले ही होंगे : पीएम मोदी #MannKiBaatpic.twitter.com/exHrcdxpcy
— BJP (@BJP4India) September 29, 2019
#5- इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि भारत की वर्ल्ड टूरिजम डे में ट्रैवेल एंड टूरिजम इंडेक्सिंग में काफी सुधार किया है. आज हमारी रैंक 34 है जबकि 5 साल पहले 65वें नंबर पर था. जल्द ही हम दुनिया के प्रमुख स्थानों में जगह मना लेंगें.
आपको जानकर खुशी होगी कि भारत ने Travel & Tourism Competitive Index में बहुत सुधार किया है।
आज हमारी रैंक 34 है जो 5 साल पहले 65 थी।
अगर हमने और कोशिश की तो आजादी के 75 साल आते-आते हम टूरिज्म में दुनिया के प्रमुख स्थानों में अपनी जगह बन लेंगे: पीएम मोदी #MannKiBaatpic.twitter.com/7xc05eCHXR
— BJP (@BJP4India) September 29, 2019
इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि हमें इस फेस्टिवल सीजन में घूमने का प्लैन बनाना चाहिए. इसी के साथ पीएम मोदी ने भारत रत्न लता मंगेशकर से हुई उनकी बात को भी लोगों को सुनाया और कहा कि लता दीदी के यहां से उन्हें हमेंशा प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा है.
HIGHLIGHTS
- मन की बात में पीएम मोदी ने की ये पांच बड़ी बातें.
- 2 अक्टूबर को प्लास्टिक मुक्त भारत की नींव रखने की दिलाई शपथ.
- इसी के साथ युवाओं को ई-सिगरेट से भी दूर रहने का दिया संदेश.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो