Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में कही ये 5 बड़ी बातें, जानना जरूरी

पीएम मोदी (Pm Modi) का दूसरी बार प्रधानमंत्री (Modi Government 2.0) पद संभालने के बाद ये चौथा रेडियो प्रोग्राम किया.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के लिए रवाना, यहां पढ़ें उनका 7 दिनों का पूरा कार्यक्रम

मन की बात की पांच बड़ी बातें

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने आज 'मन की बात' (Mann Ki Baat) रेडियो प्रोग्राम के माध्यम से देशवासियों से बातचीत की. ये पीएम मोदी का 57वां मन की बात कार्यक्रम था जबकि पीएम मोदी (Pm Modi) ने दूसरी बार प्रधानमंत्री (Modi Government 2.0) पद संभालने के बाद ये चौथा रेडियो प्रोग्राम किया. पीएम मोदी ने इस बार भी कई बड़ी और अहम बातों पर चर्चा की. इसी के साथ कई अभियानों से लोगों को जुड़ने की अपील भी की.
पीएम मोदी ने सबको सबसे पहले त्यौहारों की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी का स्वास्थ्य अच्छा रहे और आपका (जनता का) आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे.

Advertisment

आइये जानते हैं पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में कौन सी पांच बड़ी बातें कहीं-

#1-पीएम मोदी ने जो सबसे बड़ी बात आज कही वो ये रही कि कैसे हम न केवल अपने परिवार में बल्कि दूसरे जो शायद उन खुशियों को अफोर्ड भी नहीं कर सकते, उनके लिए कुछ करने का जज्बा हमारे पास होना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा, इसी के साथ हमें एनजीओ के माध्यम से दूसरों के जीवन में उजाला लाने के बारे में सोचना चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा कि जो भी चीजें हम नहीं उपयोग करते हैं वो कम से कम दूसरों को दे दें. इस काम को हम एनजीओ के माध्यम से भी कर सकते हैं.

#2-पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि इस बार हम दिवाली कुछ अलग तरह से मनाना चाहिए. इस दीपावली हम लड़कियों के सम्मान, देश की लक्ष्मी को सम्मान देने का कार्य करना चाहिए. साथ ही साथ सोशल मीडिया पर #Bharatkilaxmi हैश टैग चलाएं. हमें उन लोगों को पहचानना होगा जिन लड़कियों ने देश को कुछ किया है और ऐसी लड़कियों को इस दिवाली सम्मानित करना चाहिए. 

#3-पीएम मोदी ने सिगरेट से नुकसान है. ये सभी को पता है चाहे वो बेचने वाला है या पीने वाला है. इसी के साथ ई-सिगरेट के बढ़ावा को भी बढ़ावा देने को मना किया . इसके लिए परिवार को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.

पीएम मोदी ने ई-सिगरेट से भी युवाओं को दूर रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि युवा पीढी देश का भविष्य है इसीलिए इसपर बैन लगाया जा रहा है. 

#4- 2 अक्टूबर को गांधी जी की 150वीं जयंति पर हमें प्लास्टिक मुक्त भारत के अभियान से जुड़ना चाहिए ताकि दुनिया में हमारा नाम हो सके और सबसे साफ सुथरे देशों में शामिल हो सकें. 

#5- इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि भारत की वर्ल्ड टूरिजम डे में ट‌्रैवेल एंड टूरिजम इंडेक्सिंग में काफी सुधार किया है. आज हमारी रैंक 34 है जबकि 5 साल पहले 65वें नंबर पर था. जल्द ही हम दुनिया के प्रमुख स्थानों में जगह मना लेंगें. 

इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि हमें इस फेस्टिवल सीजन में घूमने का प्लैन बनाना चाहिए. इसी के साथ पीएम मोदी ने भारत रत्न लता मंगेशकर से हुई उनकी बात को भी लोगों को सुनाया और कहा कि लता दीदी के यहां से उन्हें हमेंशा प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा है. 

HIGHLIGHTS

  • मन की बात में पीएम मोदी ने की ये पांच बड़ी बातें. 
  • 2 अक्टूबर को प्लास्टिक मुक्त भारत की नींव रखने की दिलाई शपथ. 
  • इसी के साथ युवाओं को ई-सिगरेट से भी दूर रहने का दिया संदेश.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Narendra Modi Mann ki baat pmo radio-programme mann-ki-baat PM Narendra Modi
      
Advertisment