/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/24/5-day-eion-8240.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
मध्य प्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र अगले महीने अर्थात दिसंबर में हेागा। इस सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है।
विधानसभा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह ने पंद्रहवीं विधानसभा के दसवें सत्र की अधिसूचना जारी की हैं। इसके मुताबिक यह सत्र 20 दिसंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान विधानसभा की कुल पांच बैठकें होंगी।
सियासी तौर पर इस सत्र के काफी अहम रहने की संभावना है क्योंकि यह सत्र तब हो रहा है जब केंद्र की सरकार ने विवादित तीन कृषि कानूनों को वापस लिया है। वहीं राज्य में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। इतना ही नहीं हाल ही में हुए उप-चुनाव के बाद का यह सत्र है। कुल मिलाकर इस सत्र के सियासी तौर पर गर्माहट वाला रहने की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता।
वर्तमान दौर में जहां कांग्रेस तमाम समस्याओं केा लेकर जनजागरण अभियान चलाए हुए है तो वहीं भाजपा का सारा जोर आदिवासी वर्ग पर है। जनता तक पहुंचने की दोनों दल कोशिश करने में लगे हैं। इस दौर में होने वाला विधानसभा का सत्र काफी नौकझौंक वाला रहने की संभावनाएं बनी हुई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS