पीएम मोदी की आंधी को थके-हारे लोग नहीं रोक सकते: रविशंकर प्रसाद

केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए विपक्ष को थका हारा बताया।

केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए विपक्ष को थका हारा बताया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पीएम मोदी की आंधी को थके-हारे लोग नहीं रोक सकते: रविशंकर प्रसाद

केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)

केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए विपक्ष को थका हारा बताया।

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने कहा, ‘हारे हुए और थके हुए लोग मोदी के कारवां को नहीं रोक सकते।’

केंद्र में बीजेपी सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पटना में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रविशंकर प्रसाद शामिल होने पहुंचे थे।

उन्होंने राहुल पर मर्यादा भूल जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी जनसभाओं में सुप्रीम कोर्ट के जजों और ऐसे मामले की चर्चा करते हैं जिन पर न्यायालय द्वारा निर्णय लिया जा चुका है।

और पढ़ें: निपाह वायरस से केरल में एक और की मौत, अब तक 14 लोगों की गई जान

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, मंगल पांडेय, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और पूर्व केंद्रीय मंत्री सी पी ठाकुर ने शिरकत की।

कार्यक्रम में पिछले चार सालों के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार के साथ चर्चा की गई।

पार्टी के नेताओं ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों को जीतने के साथ 'फिर एक बार मोदी सरकार' का संकल्प लिया।

और पढ़ें: पेट्रोलियम पदार्थों को GST में लाने पर कीमत में ज्यादा अंतर नहीं: मोदी

(IANS इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Ravi Shankar Prasad Patna 4saal Modi Sarkaar
Advertisment